फूलचट्टी में सड़क धंसने से पैदल आवाजाही हुई खतरनाक, सहारा लेकर रास्ता पार कर रहे लोग
फूलचट्टी में सड़क धंसने से पैदल आवाजाही हुई खतरनाक हो गई है। लोग दीवार पकड़कर आवाजाही कर रहे हैं। आवाजाही के दौरान पैर फिसलकर गिरने का बना हुआ है।
फूलचट्टी से जानकीचट्टी के बीच करीब 200 मीटर सड़क धंसने के कारण आवाजाही का खतरा बना है। स्थानीय लोग दीवार पकड़कर आवाजाही करने को मजबूर हैं। इस दौरान पैर फिसल कर खाई में गिरने का भय भी बना हुआ है लेकिन लोनिवि की ओर से समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की मशीनरी यमुनोत्री हाईवे को सुचारू करने के लिए बनास से आगे नहीं बढ़ पाई है।
यमुनोत्री धाम की यात्रा को लेकर जिला प्रशासन के दावों और जमीनी हकीकत में अंतर है। अभी तक वाहनों की आवाजाही तो दूर पैदल चलने के लिए वैकल्पिक पैदल मार्ग तक नहीं बन पाया है। फूलचट्टी के पास सड़क पर भू-धंसाव के कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। वहीं यमुनोत्री हाईवे की मशीनरी आज भी बनास गांव से आगे नहीं बढ़ पाया है।
जिला प्रशासन का कहना है कि 13 सितंबर से यमुनोत्री की यात्रा शुरू हो जाएगी। इस बार अधिक बारिश के चलते यमुनोत्री हाईवे पिछले 19 दिनों से जगह-जगह बाधित रहने के कारण आज 20वें दिन भी नहीं खुल पाया। फूलचट्टी से जानकीचट्टी जोड़ने वाली लोनिवि बड़कोट की सड़क फूलचट्टी के पास भू-धंसाव होने से लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो रखा है।
बनास नारदचट्टी के पास लगातार गिर रहे बोल्डर
पुरोहित समाज के पुरुषोत्तम उनियाल, मनमोहन उनियाल, प्यारे लाल उनियाल, प्रदीप उनियाल, सुनील उनियाल ने कहा कि फूलचट्टी के पास लोनिवि सड़क खोलने के प्रयास तो दूर वैकल्पिक पैदल मार्ग तक की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। ऐसे में जिला प्रशासन आखिर कैसे यमुनोत्री की यात्रा शुरू करवाना चाह रहा है। हालांकि एनएच के ईई मनोज रावत कहते हैं कि बनास नारदचट्टी के पास बोल्डर पत्थरों के कारण आज लेट हो गई है। उम्मीद है कि रविवार सुबह तक फूलचट्टी तक हाईवे पर आवाजाही शुरू हो जाएगी। फूलचट्टी-जानकीचट्टी सड़क को लेकर लोनिवि के ईई तनुज कम्बोज फोन रिसीव नहीं कर रहे हैं।
जिला प्रशासन का कहना है कि 13 सितंबर से यमुनोत्री की यात्रा शुरू हो जाएगी। इस बार अधिक बारिश के चलते यमुनोत्री हाईवे पिछले 19 दिनों से जगह-जगह बाधित होने से 20वें दिन भी हाईवे नहीं खुल पाया जबकि फूलचट्टी से जानकीचट्टी जोड़ने वाली लोनिवि बड़कोट की सड़क फूलचट्टी के पास भू-धंसाव होने से लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो रखा है।
पुरोहित समाज के पुरुषोत्तम उनियाल, मनमोहन उनियाल, प्यारे लाल उनियाल, प्रदीप उनियाल, सुनील उनियाल ने कहा कि फूलचट्टी के पास लोनिवि सड़क खोलने के प्रयास तो दूर वैकल्पिक पैदल मार्ग तक की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। ऐसे में जिला प्रशासन आखिर कैसे यमुनोत्री की यात्रा शुरू करवाना चाह रहा है। हालांकि एनएच के ईई मनोज रावत कहते हैं कि बनास नारदचट्टी के पास पत्थर आने से दिक्कत हो रही है। उम्मीद है कि कल सुबह तक फूलचट्टी तक हाईवे पर आवाजाही शुरू हो जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
