पाखरो रेंज घाेटाला…पूर्व मंत्री हरक से ईडी ने 12 घंटे की पूछताछ, पूछे गए 50 सवाल
ईडी इसी साल फरवरी में उनके घर पर भी छापा मार चुकी है। मामले में सीबीआई भी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत जांच कर रही है।
कॉर्बेट नेशनल पार्क की पाखरो रेंज में टाइगर सफारी निर्माण में हुए घोटाले के संबंध में पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत से ईडी ने करीब 12 घंटे पूछताछ की। रावत के कार्यकाल से जुड़े तमाम फैसलों, नियमों के साथ कई विषयों पर करीब 50 सवाल पूछे गए।
ईडी ने सोमवार को पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत से लगभग 11-12घण्टे पूछताछ की । देर रात दून में कांग्रेस नेता डॉ हरक सिंह ने ईडी से पूछताछ के अलावा पाखरो टाइगर सफारी मामले में अपनी भागीदारी के बाबत स्थिति स्पष्ट की। और कहा कि भाजपा जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। टाइगर सफारी की परिकल्पना देश और प्रदेश हित में थी।
ईडी इसी साल फरवरी में उनके घर पर भी छापा मार चुकी है। मामले में सीबीआई भी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत जांच कर रही है। सीबीआई भी 14 अगस्त को हरक सिंह रावत से पूछताछ कर चुकी है। बता दें कि ईडी ने पिछले दिनों पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत को नोटिस भेजकर दो सितंबर को पेश होने को कहा था। नोटिस के पालन में पूर्व मंत्री सोमवार को सुबह 10.30 बजे ईडी कार्यालय पहुंचे थे। अधिकारियों ने करीब 11 बजे से पूछताछ शुरू की थी। घोटाले के संबंध में करीब 50 सवाल पूछे। यह पूछताछ रात करीब 10.30 बजे तक जारी रही
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें