SSP के निर्देश पर “ऑपरेशन कालनेमी” के तहत हरिद्वार पुलिस की कार्रवाई जारी
💢 थाना पिरान कलियर पुलिस ने पकड़े 05 बहुरूपी ढोंगी बाबा
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन कालनेमी” अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में थाना पिरान कलियर पुलिस द्वारा कांवड़ मेला क्षेत्र में भ्रमण/चेकिंग के दौरान 5 बहुरूपी बाबाओं को हिरासत में लिया गया।
यह ढोंगी बाबा कांवड़िया भेष में तंत्र-मंत्र, जादू-टोना जैसी गतिविधियों से लोगों को भ्रमित कर रहे थे, जिससे क्षेत्र में भीड़ भड़कने व कानून व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका थी।
गिरफ्तार बहुरूपी बाबाओं के नाम:
1. झाफर पुत्र मुन्शी नि0 खडखोडी थाना कुलई बाजार जिला महाराज गंज उ0प्र0 उम्र 60 वर्ष
2. साबिर पुत्र कय्युम नि0 मैहल्ला व थाना कडजन बाजार जिला सिपोल बिहार उम्र 45 वर्ष
3. सलीम पुत्र मौ0 साकिर नि0 मौ कटरा पठानान थाना दक्षिण फिरोजाबाद उ0प्र0 उम्र 55 वर्ष
4. भीम सैन पुत्र जगदीश प्रसाद नि0 मौ0 व थाना जहांगीर पुरी नई दिल्ली उम्र 52 वर्ष
5. मौ0 हसन पुत्र सगीर नि0 ग्राम दाह गांव थाना दोघट जिला बागपत हाल बेडपुर थाना कलियर उम्र 40 वर्ष

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
