*”ड्रग्स फ्री कैम्पस” अभियान*
*एसएसपी देहरादून के निर्देशो पर दून पुलिस ने विधोली प्रेमनगर स्थित 76 PG/हॉस्टलों का किया भौतिक सत्यापन*
*PG/हॉस्टलों में निवासरत 2056 छात्र-छात्राओं को दी गयी “ड्रग्स फ्री कैम्पस” अभियान की जानकारी, भरवाये गये कॉन्सर्ट फॉर्म/ शपथ पत्र*
*PG/हॉस्टलों में लगाये जा रहे “ड्रग्स फ्री कैम्पस” के फ्लैक्सी/बैनर*
*PG/हॉस्टलों मे निवास कर रहे छात्र-छात्रों का किया जा रहा है सत्यापन*
*UPES यूनिवर्सिटी द्वारा नए प्रवेश करने वाले 1000 छात्र- छात्रों से भरवाये गये कॉन्सर्ट फॉर्म/शपथ पत्र, पूर्व छात्रों हेतु अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया गया कॉन्सर्ट फॉर्म/शपथ पत्र*
*छात्रहित में पुलिस द्वारा चलाया जा रहा ड्रग्स फ्री कैम्पस अभियान*
*अभियान के अंतर्गत यूनिवर्सिटी/कांलेज मे पढने वाले समस्त छात्र-छात्रायें द्वारा मादक पदार्थ (ड्रग्स) का सेवन न करने के सम्बन्ध में भरा जा रहा है कॉन्पसेंट फॉर्म/ शपथ पत्र*
*मादक पदार्थ का सेवन करने वाले छात्र छात्राओं का आकस्मिक प्रशिक्षित मेडिकल टीम किया जायेगा ब्लड व यूरिन टेस्ट*
*टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर की जाएगी वैधानिक कानूनी कार्यवाही*
मा० मुख्यमंत्री उत्तराखंड की *”ड्रग फ्री देवभूमि 2025″* की परिकल्पना को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में संपूर्ण जनपद ड्रग्स फ्री कैम्पस अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके क्रम में थाना प्रेमनागर पुलिस द्वारा विधोली प्रेमनगर क्षेत्र में संचालित कुल 76 पीजी/हॉस्टलों का भौतिक सत्यापन किया गया। इस दौरान सभी मालिकों/संचालकों से उनके संस्थान से संबंधित संपूर्ण विवरण प्राप्त किया गया और उन्हें ड्रग्स फ्री कैम्पस बनाए रखने के निर्देश एवं जागरूकता प्रदान की गई। उक्त पीजी/हॉस्टलों में वर्तमान में कुल 1322 छात्र-छात्राएं निवासरत हैं, जिन्हें ड्रग्स के दुष्प्रभावों एवं कानूनों के प्रति संवेदनशील बनाते हुए शपथ पत्र/कॉन्सेंट फॉर्म भरवाए गए। विद्यार्थियों को यह विश्वास दिलाया गया कि पुलिस विभाग उनकी सुरक्षा एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए सतत प्रयासरत है।
सभी पीजी/ हॉस्टल में “ड्रग्स फ्री कैम्पस” संबंधी फ्लैक्सी लगवाये गये। उक्त हॉस्टलों में निवास कर रहे छात्र छात्रों का सत्यापन किया जा रहा है, इस अभियान में UPES यूनिवर्सिटी द्वारा नए प्रवेश पाने वाले अब तक 1000 से अधिक विद्यार्थियों से कॉन्सेंट फॉर्म/ शपथ पत्र भरवाए जा चुके हैं। साथ ही यूनिवर्सिटी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भी यह फॉर्म अपलोड कर दिया है ताकि पुराने व नये छात्र छात्राये भी कॉन्सेंट फॉर्म/ शपथ पत्र समय से भर सके।
*यह संपूर्ण कार्यवाही जनपद देहरादून पुलिस की नशा उन्मूलन के लिए चल रही सतत एवं योजनाबद्ध मुहिम का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य युवाओं को नशे के चंगुल से दूर रखना और शिक्षण संस्थानों में सुरक्षित एवं सकारात्मक वातावरण सुनिश्चित करना है।*
अभियान लगातर जारी है ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
