सीएम धामी के निर्देश पर MDDA अब देहरादून को ग्रीन दून बनाने का सपना पूरा करने जा रहा हैं जी हा इस बार मानसून सीजन मे लगभग 1 लाख पौधे लगाने का फैसला MDDA VC बंशीधर तिवारी ने किया हैं
उनके अनुसार इस बार फलदार वृक्षों को लगाया जायेगा शहर के बाहर, साथ ही जहाँ से जगली जानवरो के आने का डर होता हैं वहा फलदार वृक्ष लगाए जायेंगे वही उनके अनुसार विलुप्त होते बरगद, पीपल और गुलर जैसे पेड भी लगाए जायेंगे,
VC MDDA ने बताया की बिंदाल मे 2 किलोमीटर के पेच को मिनी फारेस्ट के रूप मे विकसित करने का फैसला हुआ इसके अलावा तपोवन और कैनल रोड समेत कई इलाके चिन्हित किये जा रहे हैं जहाँ इन पेड़ो को लगाया जायेगा
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें