CBSE Results 2025: सेल्फ स्टडी के दम पर कृतिका ने पाया मुकाम, 99.4 फीसदी अंक पाए; सीएम धामी ने फोन पर दी बधाई
सेल्फ स्टडी के दम पर कृतिका ने सीबीएसई की इंटरमीडिएट परीक्षा में 99.4 फीसदी अंक हासिल कर प्रदेश में न सिर्फ टॉप किया बल्कि देश में तीसरा स्थान भी हासिल किया।
मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है’। इस कहावत का चरितार्थ कर दिखाया आरएएन पब्लिक स्कूल भूरारानी रुद्रपुर की छात्रा कृतिका मदान ने। सेल्फ स्टडी के दम पर कृतिका ने सीबीएसई की इंटरमीडिएट परीक्षा में 99.4 फीसदी अंक हासिल कर प्रदेश में न सिर्फ टॉप किया बल्कि देश में तीसरा स्थान भी हासिल किया।
रुद्रपुर के सिविल लाइंस निवासी कृतिका के पिता अनिल मदान बिजनसमैन हैं। उनकी स्पेयर पार्ट की होलसेल की दुकान है। उनकी मां अंजलि गृहिणी हैं। कृतिका बताती हैं कि उन्होंने आज तक सेल्फ स्टडी ही की है, किसी कोचिंग और ट्यूशन का सहारा नहीं लिया। दिन में तीन से चार घंटे वह अपनी पढ़ाई पर देती हैं। दिन में समय की उपलब्धता के हिसाब से वह समय निकालकर अपनी पढ़ाई पूरी करती हैं।
इसी का परिणाम रहा कि एकाउंटस, बिजनेस और पेंटिंग में 100-100 फीसदी तो अंग्रेजी में 98 और इकोनॉमिक्स में 99 फीसदी अंक हासिल किए। आगे उनका लक्ष्य आईएएस बनकर देश के विकास में अपनी सहभागिता देना है। बताया कि परिवार ने कभी भी उसे पढ़ाई के लिए फोर्स नहीं किया। उसे अपने हिसाब से अपना लक्ष्य निर्धारित करने की सलाह दी। बताया कि आगे उनका लक्ष्य सीयूईटी की परीक्षा पास करना है।
मुख्यमंत्री धामी ने कृतिका को फोन पर दी बधाई
सीबीएसई के घोषित नतीजों में बारहवीं की छात्रा कृतिका मदान के टॉपर होने पर उनको बधाई देने वालों का घर पर तांता लगा है। विधायक शिव अरोरा, समाजसेवी सुशील गाबा सहित बड़ी संख्या में लोग सिविललाइंस में अनिल मदान के घर पहुंचे। उन्होंने उनकी बेटी कृतिका के साथ पूरे परिवार को बधाई दी। विधायक ने अपने फोन से कृतिका की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात कराई। मुख्यमंत्री ने कृतिका को उनकी सफलता पर बधाई दी। कहा कि बेटियां ने परिजनों का नाम रोशन किया है। उन्हाेंने सफलता पर कृतिका को शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहां पर सोहन लाल मदान, मनोज मदान, गुरमीत सिंह, मनोज छबड़ा, राजेश पप्पल, रोहित मदान, मन्नी गुंबर, किशन लाल नारंग सहित अनेक मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
