पर्यटन सचिव की तीर्थ पुरोहितों व व्यापारियों संग बैठक, बिना दर्शन किए नहीं लौटेगा कोई भी भक्त
बैठक में केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने कहा कि कुछ हेली कंपनियों की ओर से केदारनाथ मंदिर के ऊपर से उड़ान भरी जाती है, ऐसी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए
पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने कहा कि चारधाम यात्रा में जो भी तीर्थयात्री आएंगे उसके दर्शन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। बिना दर्शन किए कोई भी यात्री वापस नहीं लौटेगा।
सचिवालय में पर्यटन सचिव ने चारधाम के तीर्थ पुरोहितों और व्यापारियों के साथ बैठक की। उन्होंने चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने की स्थिति में भीड़ प्रबंधन के लिए संबंधित जिलों के डीएम व पुलिस कप्तान निर्णय लेंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इस बार ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा भी रहेगी। इसके लिए यात्रा मार्गों पर पंजीकरण केंद्र खोले जाएंगे।
बैठक में केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने कहा कि कुछ हेली कंपनियों की ओर से केदारनाथ मंदिर के ऊपर से उड़ान भरी जाती है, ऐसी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। गंगोत्री मंदिर समिति के प्रतिनिधि रजनीकांत सेमवाल ने कहा कि हेलिपैड निर्माण से संबंधित अवरोध दूर कर इस यात्रा काल में गंगोत्री के लिए भी हवाई सेवा शुरू की जाए।
चारधाम तीर्थ महापंचायत के महासचिव डॉ. बृजेश सती ने कहा, चारधामों में आने वाले तीर्थ यात्रियों के दर्शन के साथ ही उन्हें बेहतर सुविधाएं देना हमारी प्राथमिकता है। यात्रा के दौरान धामों में यात्रियों की संख्या का निर्धारण नहीं होना चाहिए।
बैठक में महापंचायत के उपाध्यक्ष संतोष त्रिवेदी, केदार सभा प्रवक्ता पंकज शुक्ला, केदार सभा महासचिव राजेंद्र तिवारी, गंगोत्री मंदिर समिति के प्रतिनिधि रजनीकांत सेमवाल, चार धाम होटल एसोसिएशन महासचिव निखिलेश सेमवाल, ब्रह्म कपाल तीर्थ पंचायत समिति अध्यक्ष उमेश सती, व्यापार सभा केदारनाथ अध्यक्ष चंडी प्रसाद आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
