दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर बड़ा अपडेट, कब तक पूरा हो जाएगा काम? नितिन गडकरी ने बताया
दिल्ली से देहरादून तक बन रहे एक्सप्रेसवे को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। नितिन गडकरी ने कहा कि इस एक्सप्रेसवे का काम अक्टूबर, 2025 तक पूरा हो जाएगा, इसके बाद इसे लोगों के लिए चालू कर दिया जाएगा।
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि अक्टूबर, 2025 में इस एक्सप्रेसवे का काम पूरा हो जाएगा। पूरे तरह बन जाने के बाद इसका उद्घानट होगा, फिर इसे लोगों के आने-जाने के लिए खोल दिया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के चालू होने के बाद दिल्ली से देहरादून जाने में लगने वाला समय 3-4 घंटे कम हो जाएगा।
कम हो जाएगा यात्रा का समय
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेवे बन जाने के बाद दिल्ली से देहरादून जाने में लगने वाले समय में काफी कमी आएगी। फिलहाल दिल्ली से देहरादून जाने में 5-6 घंटे लगते हैं, लेकिन एक्सप्रेसवे बन जाने के बाद इस यात्रा का समय 2-2.5 घंटे का हो जाएगा। इससे लोगों के समय की बचत होगी और आसानी से एक शहर से दूसरे शहर तक पहुंचा जा सकेगा
क्या होगा रूट
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसेवे की शुरुआत दिल्ली के अक्षरधाम से होगी। यहां से निकलने के बाद यह एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के बागपत, शामली, मुजफ्फरपुर और सहारनपुर होते हुए देहरादून तक जाएगा। इससे उत्तर प्रदेश के इन शहरों तक दिल्ली से जाना भी आसान हो जाएगा। देहरादून पहुंचने के लिए लगने वाला समय भी कम हो जाएगा
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को लेकर उत्तराखंड से सांसद नरेश बंसल ने मंत्रालय से इसकी जानकारी मांगी थी। बंसल के सवालों का जवाब देते हुए मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि इस एक्सप्रेसवे का काम अक्टूबर, 2025 तक पूरा हो जाएगा। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि इस एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान 17,913 पेड़ों को काटा गया है। इसकी क्षतिपूर्ति के लिए वन विभाग को 22 करोड़ रुपए की लागत से 157 हेक्टेयर खाली जमीन पर पेड़ों को लगाने का काम किया जा रहा है। गडकरी ने बताया कि इस एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान एनएचएआई द्वारा 50,600 पेड़ों को लगाया भी गया है।
इस एक्सप्रेसवे के चालू होने के बाद दिल्ली से देहरादून जाने में ना सिर्फ समय कम लगेगा बल्कि दूसरे रास्तों पर लगने वाली भीड़ भी कम हो जाएगी। इससे पूर्वी दिल्ली की भीड़भाड़ को कम करने में भी काफी मदद मिलेगी। नितिन गडकरी ने बताया कि इस एक्सप्रेसवे को कम से कम 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने के लिए बनाया गया है।
बता दें कि इस एक्सप्रेसवे का काम मार्च, 2024 में ही पूरा हो जाना था, लेकिन इस प्रोजेक्ट के पूरा होने में देरी हो गई है। इससे पहले जनवरी, 2025 में इस एक्सप्रेसवे को आंशिक रूप से चालू करने की योजना थी, लेकिन इसे स्थगित किया गया और तय किया गया कि इसे अब पूरा बन जाने के बाद ही खोला जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
