UTTRAKHAND NEWS

निपुण भारत मिशन, DG शिक्षा ने की अधिकारियो की बैठक, दिए ये निर्देश

NewsHeight-App

निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत राज्य स्तरीय अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड के कक्ष में किया गया। उक्त बैठक बंशीधर तिवारी, महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। राज्य के शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों द्वारा इस बैठक में प्रतिभाग किया गया।

 

 

 

 

निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत किये जा रहे सभी कार्यों, भारत सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप परियोजना पर विस्तृत परिचर्चा की गयी। निपुण भार के लक्ष्यों के अनुसार कार्ययोजना के क्रियान्वयन, विद्यालयों के अनुश्रवण पर राज्य परियोजना निदेशक महोदय द्वारा सभी राज्य स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

 

 

 

निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत राज्य परियोजना निदेशक महोदय द्वारा कार्यक्रम को एक जनआन्दोलन के रूप में राज्य में व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने के निर्देश दिये गये। छात्र-छात्राओं को निपुण भारत मिशन के विकासात्मक लक्ष्यों स्वास्थ्य, स्वच्छता, ‘Individual Learner-Effective Communicator’ के साथ-साथ उनके पोषण स्तर को भी एक महत्वपूर्ण लक्ष्य के अन्तर्गत शामिल किये जाने पर विशेष महत्व दिया गया।

 

 

 

 

कार्यशाला के दौरान राज्य परियोजना निदेशक श्री बंशीधर तिवारी के द्वारा अवगत कराया गया है कि प्रदेश में पाठ्य-पुस्तकें दो भाषाओं में मुद्रित होंगी। प्रत्येक पृष्ठ हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में मुद्रित होगा। इससे छात्रों की अंग्रेजी भाषा में अच्छी पकड़ होगी साथ ही कई शब्दों जैसे विज्ञान विषय के लिये दोनों भाषाओं में छात्रों के लिये स्पष्टता भी बनेगी।

 

 

 

 

निपुण भारत योजना का मुख्य उद्देश्य आधारभूत साक्षरता एवं संख्यामक्त के ज्ञान को छात्रों के अंतर्गत विकसित करना है। इस योजना के माध्यम से सन 2026-27 तक तीसरी कक्षा के अंत तक छात्र को पढ़ने, लिखने एवं अंकगणित को सीखने की क्षमता प्राप्त होगी। यह योजना बच्चों के विकास के लिए बहुत कारगर साबित होगी। निपुण भारत योजना के माध्यम से अब बच्चे समय से आधारभूत साक्षरता एवं संख्यामक्त का ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे। जिससे की उनका मानसिक एवं शारीरिक विकास होगा। NIPUN Bharat का संचालन शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा किया जाएगा। यह योजना स्कूली शिक्षा कार्यक्रम समग्र शिक्षा का एक हिस्सा होगी। इस योजना को नई शिक्षा

 

 

नीति के अंतर्गत आरंभ किया गया है। निपुण भारत योजना के माध्यम से बच्चे संख्या, माप और आकार के क्षेत्र के तर्क को भी समझ पाएंगे।

अपर राज्य परियोजना निदेशक डॉ० मुकुल कुमार सती द्वारा निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत राज्य में किये जा रहे सभी कार्यों को कार्यशाला में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। उक्त कार्यशाला का संचालन श्री भगवती प्रसाद मैन्दोली, स्टॉफ आफिसर के द्वारा किया गया। कार्यशाला में समस्त अधिकारियों के द्वारा निपुण भारत मिशन के उद्देश्यों एवं लक्ष्यों को जन-जन तक पहुंचाने हेतु सामुदायिक सहभागिता पर भी विशेष जोर दिया गया। कार्यशाला के दौरान सहयोगी संस्था ‘रूम टू रीड’ का भी विशेष सहयोग रहा।

उक्त कार्यशाला में तीनों निदेशालयों- माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय तथा अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण निदेशालय के समस्त अधिकारियों, एस०सी०ई०आर०टी० के समस्त अधिकारी, कार्मिकों एवं समग्र शिक्षा के समस्त अधिकारी, समन्वयकों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़ हाइट (News Height) उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Click to join our WhatsApp Group

Email: [email protected]

Author

Author: Swati Panwar
Website: newsheight.com
Email: [email protected]
Call: +91 9837825765

To Top