मूसलाधार बारिश से मसूरी बेहाल: सड़कें धंसीं… घर, होटल-रेस्टोरेंट तबाह, दून मार्ग पर भूस्खलन से पर्यटक फंसे
बारिश ने कई आवासीय भवन, होटल और रेस्टोरेंट के साथ ही वाहनों को भी भारी नुकसान पहुंचाया है। कई परिवार बेघर हो गए हैं। प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में जुटा है, लेकिन लगातार बारिश के कारण मुश्किलें बनी हुई हैं।
पहाड़ों की रानी मसूरी में बीती रात हुई मूसलाधार बारिश से भारी तबाही हुई है। लगातार दूसरे दिन भी मसूरी-देहरादून मार्ग कई जगहों पर भूस्खलन और मलबा गिरने के कारण बंद है जिससे सैकड़ों पर्यटक और स्थानीय लोग रास्ते में फंसे हुए हैं। सड़क बंद होने से दूध, सब्जी और राशन जैसी जरूरी चीजों की आपूर्ति रुक गई है जिससे शहर में आवश्यक वस्तुओं की कमी होने लगी है।
बारिश ने कई आवासीय भवन, होटल और रेस्टोरेंट के साथ ही वाहनों को भी भारी नुकसान पहुंचाया है। कई परिवार बेघर हो गए हैं। प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में जुटा है, लेकिन लगातार बारिश के कारण मुश्किलें बनी हुई हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम राहुल आनंद और नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
मसूरी-देहरादून मुख्य मार्ग आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर पूरी तरह से बंद है। शिव मंदिर, कोल्हूखेत, गलोगी, चुनाखाला-झड़ीपानी और पानी वाला बैंड के पास भारी भूस्खलन और मलबा आने से सड़क पूरी तरह से अवरुद्ध हो गई है। गलोगी के पास सड़क का एक बड़ा हिस्सा टूट गया है और इसमें गहरी दरारें आ गई हैं।
इसके अलावा, मसूरी के भट्टा गांव-बारलोगंज मार्ग और झड़ीपानी-चुनाखाला मार्ग पर निर्मला इंटर कॉलेज के पास भी सड़क धंस गई है जिससे भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रुक गई है। सड़क बंद होने से पर्यटक वाहनों के साथ ही स्थानीय लोगों के वाहन भी बड़ी संख्या में फंसे हुए हैं। धनोल्टी और जौनपुर क्षेत्र से आने वाली सब्जियों से लदे वाहन भी फंसे हैं जिससे किसानों की फसलें खराब होने का खतरा बढ़ गया है।
आवासीय भवनों को भारी नुकसान लोग बेघर
बारिश ने सिर्फ सड़कों को ही नहीं बल्कि आवासीय भवनों को भी भारी नुकसान पहुंचाया है। नाग मंदिर के पास सुनील कठैत का पांच कमरों का घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। घर में मोटी दरारें पड़ गई हैं और जमीन धंसने से यह रहने लायक नहीं बचा है। प्रभावित परिवार ने पास के एक मंदिर में शरण ली है। स्थानीय निवासी आशीष रावत ने बताया कि जयपाल सिंह थापली के होटल में भी मलबा आने से नुकसान हुआ है। ग्राम सभा क्यारकुली-भट्टा में खेतों, फसलों और पुश्तों को भी भारी क्षति पहुंची है। पानी वाला बैंड में भी स्थिति गंभीर है जहां सड़क पर कई टन मलबा और बोल्डर आ गया है। यहां सड़क का नक्शा ही बदल गया है और पास की दुकानों में मलबा भर गया है। पानी वाला बैंड निवासी रूपेंद्र सिंह रावत ने बताया कि उनका छह कमरों का रेस्टोरेंट मलबे में दबकर पूरी तरह से तबाह हो गया है। उनके रेस्टोरेंट के दो फ्लोर टूट गए हैं और एक कार तथा स्कूटर भी मलबे में दब गए हैं। पास में स्थित बबली देवी के घर पर एक पेड़ गिरने से उसकी छत भी क्षतिग्रस्त हो गई है। मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने फंसे हुए पर्यटकों से अपील की है कि वे जहां हैं वहीं रहें। उन्होंने होटल संचालकों से पर्यटकों को बिना किसी शुल्क के कमरा देने का आग्रह किया है।
सड़क खोलने के लिए सात जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं। गलोगी के पास जहां सड़क धंस गई है वहां पहाड़ को काटकर रास्ता बनाने का काम किया जाएगा। शिव मंदिर के पास क्षतिग्रस्त पुल की जगह बैली ब्रिज बनाया जाएगा। मौसम ठीक रहा तो बुधवार तक एक अस्थायी बैली ब्रिज बना दिया जाएगा। सभी विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं।
– राहुल आनंद, एसडीएम
पर्यटकों और स्थानीय लोगों से अपील है कि वे अनावश्यक यात्रा न करें। मसूरी-देहरादून, मसूरी-धनोल्टी और मसूरी-यमुनाघाटी की सड़कें बंद हैं इसलिए सभी लोग सुरक्षित स्थानों पर रुकें। सड़क खुलने की सूचना तुरंत दी जाएगी और किसी भी परेशानी की स्थिति में लोग पुलिस से संपर्क करें।
– संतोष कुंवर, कोतवाल

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
