आय बढ़ाने के लिए पालिका ने उठाया बड़ा कदम, अब कमर्शियल भवनों से होगी टैक्स वसूली
डोईवाला नगर पालिका बोर्ड की बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 65 करोड़ रुपये का बजट पारित किया गया। पालिका अपनी आय बढ़ाने के लिए अब कमर्शियल भवनों से टैक्स वसूलेगी। बैठक में सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति विकास कार्यों की स्वीकृति और कैफेटेरिया संचालन शर्तों में बदलाव पर भी चर्चा हुई। कैफेटेरिया के संचालन की शर्तों में शिथिलकरण के लिए समिति का गठन किया
नगर पालिका की बोर्ड बैठक में वित्तीय वर्ष 2025- 26 के लिए 65 करोड़ 35 लाख 945 रुपये का बजट पास किया गया। जिसमें वित्तीय वर्ष में अनुमानित आय 63 करोड़ 35 लाख 35 हजार 945 रुपये, जबकि अनुमानित व्यय 62 करोड़ 70 लाख रुपये रखा गया। वहीं पालिका की आय बढ़ाने के लिए नगर क्षेत्र में स्थित कमर्शियल भवनों पर शुल्क लगाने को लेकर भी चर्चा हुई।
नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता व अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी के संचालन में हुई बोर्ड बैठक में मौजूद विधायक बृजभूषण गैरोला ने पालिका में प्राथमिकता वाले स्थान पर सर्वप्रथम कार्य करने ड्रेनेज के लिए सोखते गड्ढे बनाने व विकास कार्यों में पूर्ण सहयोग देने की बात कही।
इसके अलावा बैठक में पालिका प्रांगण में टीन शेड, जन्म-मृत्यु एवं मुख्य सफाई निरीक्षक कक्ष को ध्वस्त कर सौ सीटिंग क्षमता का मीटिंग हाल 80 लाख रुपये की लागत से तैयार करने, नगर के विकास के लिए 87 निर्माण कार्यों के लिए पांच करोड़ 12 लाख 98 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई।
उसके अलावा पालिका की सीमाओं, वार्डों की सीमाओं, आवासीय व्यावसायिक संपत्तियों, मुख्य आंतरिक मार्गों की लंबाई, सेफ्टी टैंक, सोखपिट की जीआइसी मैपिंग व नालियों को चैनेलाइज करने के लिए ड्रेनेज प्लान तैयार करने के लिए करीब आठ लाख 85 हजार रुपये की स्वीकृति दी। वहीं कैफेटेरिया के संचालन की शर्तों में शिथिलकरण के लिए समिति का गठन किया गया।
पुरानी फागिंग मशीन को मरम्मत करने, निराश्रित श्वान पशुओं का एबीसी प्रोग्राम के तहत बंध्याकरण कराए जाने संबंधी भी विचार रखा गया। साथ ही बरसात से पूर्व नालों को खोलने व विशेष सफाई अभियान चलाए जाने के लिए चार माह के लिए आउटसोर्स पर 30 सफाई कर्मचारीयों की नियुक्ति का प्रस्ताव भी रखा गया। इस दौरान सभासद राकेश डोभाल, प्रदीप सिंह, अमित कुमार, बबीता, सुशीला सैनी, रियासत अली, विनीत, जमना देवी, रीना कोठारी के अलावा मुख्य सफाई निरीक्षक सचिन रावत आदि मौजूद रहे।
सभासद बोले- सरकारी भूमि पर कब्जा हटाने की शिकायत पर मिल रही धमकियां
आर्यनगर के भाजपा सभासद सुरेश सैनी ने उनके वार्ड में सरकारी भूमि से कब्जा हटाए जाने व वकीलों की ओर से पालिका की दो दुकानों के आगे किए अतिक्रमण को हटाने की मांग रखी। वहीं उन्होंने कहा कि कुछ वकीलों की ओर से तहसील के आसपास पंचायती भूमि पर किए कब्जे की जब उन्होंने शिकायत की तो उन्हें धमकियां मिल रही है।
जौलीग्रांट के सभासद राजेश भट्ट ने पालिका की आय बढ़ाने के लिए सुझाव दिए। साथ ही कूड़ा कलेक्शन में यूजर चार्ज न देने वालों को नोटिस देने व पीजी रखने वाले मकान मालिकों पर सड़कों पर कूड़ा फेकने पर अंकुश लगाने व उनकी निगरानी कर कूड़ा इधर-उधर फेंकने पर चिह्नित करते हुए कार्रवाई की मांग की।
वहीं यूजर चार्ज कलेक्शन करने वाली महिलाओं से दुर्व्यवहार करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की भी मांग की। साथ ही क्षेत्र के सफाई कर्मियों की एयरपोर्ट पर वीआइपी ड्यूटी पर भेजने पर नाराजगी जताते हुए अतिरिक्त सफाई कर्मियों को बढ़ाने की मांग की। वहीं सफाई कर्मियों को कूड़ा वाहन में ना भेजने की बात उठाई।
सभासद ईश्वर रौथान ने भानियावाला पंचायत घर का जीर्णोद्धार व क्षेत्र के विकास कार्यों के संबंध में चर्चा की। सभासद संदीप नेगी ने कमर्शियल भवनों पर टैक्स लगाए जाने की मांग रखी। वहीं विकास कार्य जल्द शुरू करने की बात कही। सभासद मनीष धीमान ने निजी ग्लो साइन बोर्ड पर शुल्क न लिए जाने की मांग उठाई।
सभासद सुंदर लोधी ने ड्यूटी के समय सफाई कर्मियों के निजी कार्यों पर रोक लगाने के साथ ही मोबाइल पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। सभासद सुनीता सैनी ने प्रेमनगर मुख्य मार्ग में नाली निर्माण, सभासद अरुण सोलंकी ने वार्ड का नाम बारूवाला से बदलने का प्रस्ताव रखा।
सभासद कल्पना नेगी ने सीवर टैंक वाले लोगों का नगर में मनमानी शुल्क वसूलने की बात को उठाया। साथ ही पालिका को स्वयं का सीवर टैंक खरीदने का प्रस्ताव रखा। सभासद गौरव मल्होत्रा ने मार्गों के निर्माण की मांग को रखा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
