*नंदा की चौकी , पांवटा राजमार्ग पर वाहनों का आवाजाही शुरू*
नंदा की चौकी , पांवटा राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही आज शुरू हो गई है। विगत 15 व 16 सितंबर को अतिवृष्टि के कारण नंदा की चौकी के पास क्षतिग्रस्त हुए मोटर पुल के स्थान पर लोक निर्माण विभाग द्वारा ह्यूम पाइप डालकर वैकल्पिक पुल निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है जिस पर आज वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है।
जिला प्रशासन देहरादून द्वारा जिले में भीषण आपदा के बाद प्रभावित क्षेत्रों में रेस्टोरेशन कार्य युद्धस्तर पर जारी है। अधिकतर संपर्क मार्गों को यातायात हेतु खोल दिया गया है। प्रभावित लोगों को रेस्क्यू और राहत पहुंचाने के बाद आपदाग्रस्त क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं को युद्धस्तर पर बहाल किया जा रहा है। डीएम सविन बंसल स्वयं ग्राउंड जीरो पर राहत बचाव एवं रि-स्टोरेशन कार्यों की मॉनिटिरिंग कर रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
