*जिला स्तरीय क्रीडा़ प्रतियोगिता का विधायक और जिला पंचायत अध्यक्षा ने किया शुभारंभ।*
*पौड़ी* जिले के महाचक्र से सम्मानित जसवंत सिंह रांसी स्टेडियम पौड़ी में आज विधायक राजकुमार पोरी एवं जिला पंचायत अध्यक्षा शांति देवी ने जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया, प्रारम्भिक शिक्षा प्रतियोगिता 2024 का आज रांसी स्टेडियम में मुख्य शिक्षाधिकारी और जिला शिक्षाधिकारी समेत शुभारंभ हुआ,
इस अवसर विधायक राजकुमार पोरी ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य गठन के पूर्व से ही प्रतिभावान खिलाड़ियों की दृष्टि से यह क्षेत्र बहुत समृद्ध रहा है, देवभूमि की मिट्टी ने राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अनेक खिलाड़ियों को जन्म दिया है खेल प्रतिभाओं को निखारने को तथा उनके प्रोत्साहन हेतु सरकार भी महत्वपूर्ण कदम और प्रयास कर रही है, खेल को खेल तरह से खेलना चाहिए, खेल में भी खिलाड़ी अपना भविष्य उज्जवल कर सकते हैं, सरकार भी युवाओं के लिए ठोस प्रयासरत हैं। जिला पंचायत अध्यक्षा ने कहा कि सरकार खेल नीति बनाने में अच्छा प्रयास कर रही है जो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है
तो सरकार की उदीयमान खिलाड़ी योजना के तहत भी 15 सौ की राशि प्राप्त कर सकते हैं और प्रदेश के खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने पर राज्य सरकार के अधीनस्थ समूह ग एवं ख के पदों पर 4 प्रतिशत का आरक्षण भी मिलता है, सभी खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करके अपने भविष्य को निखारना है, इस अवसर पर मुख्य शिक्षाधिकारी नागेन्द्र बर्तवाल, जिला शिक्षाधिकारी रणजीत सिंह नेगी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मैत्री प्रकाश, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी बीरा भंडारी, सीमा पोरी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें