खलंगा में पहली बार हुई ट्रेल रन, वन मार्ग पर दौड़े प्रतिभागी, वनों को आग से बचाने का दिया संदेश
विकासनगर एथलीट क्लब की ओर से ट्रेन रन प्रतियोगिता करवाई गई। रन के लिए वन विभाग से अनुमति 250 ली गई थी मगर लोगों के उत्साह को देखते हुए यह संख्या बढ़ानी बढ़ी और 350 से ज्यादा प्रतिभागी इसमें शामिल हुए।
वन बचाओ, पेड़ बचाओ, वनों को आग से बचाओ’ के संदेश के साथ पहली बार खलंगा में ट्रेल रन का आयोजन हुआ। यह रोमांचक दौड़ सागरताल से शुरू हुई और प्रतिभागियों ने जंगलों के रास्ते से दौड़ लगाकर यह संदेश दिया कि वन बचेंगे तो जीवन रहेगा। ट्रेल रन में 350 से ज्यादा बच्चों, युवा, एथलीट, इंटरनेशनल प्लेयर, सीनियर सिटीजन तक शामिल हुए।
विकासनगर एथलीट क्लब की ओर से ट्रेन रन प्रतियोगिता करवाई गई। क्लब के संस्थापक प्रभजोत सिंह ने बताया कि दौड़ सुबह 5:30 बजे से सागरताल कराई गई। 16 वर्ष से 60 वर्ष तक के वर्ग के लिए 10 और 5 किमी, जबकि 10 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए 2 किमी फन रन/वॉक थी जिसमें 350 से अधिक बच्चों, युवाओं और खिलाड़ियों ने भी दौड़ लगाई।
बताया कि ट्रेल रन के लिए वन विभाग से अनुमति 250 ली गई थी मगर लोगों के उत्साह को देखते हुए यह संख्या बढ़ानी बढ़ी और 350 से ज्यादा प्रतिभागी इसमें शामिल हुए। बच्चों, युवा, एथलीट, इंटरनेशनल प्लेयर, सीनियर सिटीजन तक शामिल हुए।
अलग-अलग वर्गों में प्रथम रहे प्रतिभागी को 3100, द्वितीय को 2100 और तृतीय आने 16 वर्ष से अधिक वर्ग के लिए 10 और 5 किमी, जबकि 10 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए 2 किमी फन रन/वॉक हुई। 10 किमी (ओपन कैटेगरी) के टॉप 3 पुरुष और महिला विजेताओं को नकद पुरस्कार दिया गया।
मुख्य अतिथि प्रधान मुख्य वन संरक्षक मानव संसाधन विकास मीनाक्षी जोशी, यमुना वृत्त की वन संरक्षक कहकशा नशीम, विशिष्ट अतिथि मसूरी वन प्रभाग के डीएफओ अमित कंवर ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे विजेताओं को पुरस्कृत किया। आयोजकों की ओर से प्रथम पुरस्कार 3100, द्वितीय पुरस्कार 2100 और तृतीय स्थान पर आने वाले को 1100 रुपये पुरस्कार स्वरूप दिए गए। दस किलोमीटर दौड़ के पुरुष वर्ग में नितिन भंडारी, मुकेश, सबल सिंह, महिला वर्ग में तनुश्री चौहान, लीला शाह, अर्चना गुसाईं क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे। पुरुष वर्ग की पांच किमी दौड़ के अलग-अलग वर्ग में दीपक चावला, प्रदीप गुर्जर, दीनानाथ, कर्नल सुमेर उप्रेती, महिला वर्ग में आराध्य प्रजापति, पूनम कुंवर, अलका जगदीश, अनु गुप्ता प्रथम रहे।
हर्षिल में हुई साइकिलिंग रेस के विनर भी पुरस्कृत
बीते 18 से 20 अप्रैल तक उत्तरकाशी के नेलांग से साइकिलिंग रेस शुरू हुई थी जिसका समापन सोनप्रयाग में हुआ था। इसमें विजेता रहे राजेंद्र प्रसाद जोशी (सचिवालय में समीक्षा अधिकारी) और गोकुलनंद पंत ( 65 वर्ष सेवानिवृत्त उपसचिव) को भी सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
