संगठन में की गई नियुक्तियों से नाराज कई नेता, राहुल गांधी व खरगे से मिलने का मांगा समय
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि प्रदेश सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा से उन्होंने पार्टी नेताओं के राहुल गांधी व खरगे से मुलाकात करने का समय मांगने के लिए बात की है।
प्रदेश कांग्रेस के नाराज नेताओं ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी व राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने का समय मांगा है। संगठन में की गई नियुक्तियों से नाराज नेता पार्टी के शीर्ष नेताओं के समक्ष संगठनात्मक व पार्टी की भावी रणनीति को रखना चाहते हैं।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि प्रदेश सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा से उन्होंने पार्टी नेताओं के राहुल गांधी व खरगे से मुलाकात करने का समय मांगने के लिए बात की है। बिहार चुनाव नतीजों से भी प्रदेश कांग्रेस के नेता चिंतित है। वह नहीं चाहते हैं कि उत्तराखंड में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में बिहार जैसे चुनाव परिणाम की पुनरावृत्ति हो।
पूर्व सांसद महेंद्र सिंह पाल, पूर्व सांसद इसम सिंह, पूर्व मंत्री ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी, विधायक तिलक राज बेहड, मदन बिष्ट, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री और पूर्व राज्य मंत्री मकबूल अहमद व याकूब कुरैशी, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हाजी सलीम खान पार्टी, कांग्रेस ओबीसी विभाग के पूर्व अध्यक्ष आशीष सैनी, प्रवक्ता सूरज नेगी और प्रदेश कांग्रेस सचिव हजी राव मुन्ना ने मुलाकात के लिए समय मांगा है।
धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि कांग्रेस के आला नेताओं से मुलाकात के बाबत पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से भी बात की है। उन्होंने सलाह दी कि पार्टी हाईकमान से परामर्श करना कोई बुरी बात नहीं है। यदि पार्टी के हित के बारे में कोई बात करना चाहते हैं तो जरूर की जानी चाहिए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





