दो शिक्षिकाओं का सत्र लाभ समाप्त, चार का वेतन रोका
अगस्त्यमुनि में कार्यों में लापरवाही बरतने पर खंड शिक्षाधिकारी वाईएस रावत ने दो शिक्षिकाओं का सत्र लाभ ( साल के बीच में रिटायर होने वाले शिक्षकों को सत्र तक सेवा विस्तार) समाप्त करते हुए वेतन रोकने के निर्देश दिए। साथ ही दो अन्य शिक्षकों का भी एक-एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए।
सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। खंड शिक्षाधिकारी वाईएस रावत शुक्रवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय सतेराखाल पहुंचे। उन्होंने यहां तैनात शिक्षिका कुशला मैठाणी को कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने का दोषी पाया। वहीं, दुर्गाधार में तैनात शिक्षिका मीना बेंजवाल पर तय समय से पहले ही स्कूल की छुट्टी का आरोप सही पाया गया।
इस पर बीईओ ने दोनों शिक्षिकाओं का सत्र लाभ खत्म करते हुए एक-एक दिन का रोकने के आदेश दिए। वहीं, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कौशलपुर और किमाणा-दानकोट में तैनात एक-एक शिक्षक की ओर से भी कार्य में लापरवाही बरतने पर एक-एक दिन का वेतन रोक दिया। बीईओ रावत ने कहा कि विद्यालयों का औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहेगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें