महोत्सव में बैजनाथ जा रहे बाइक सवारों पर तेंदुए ने किया हमला, दो युवकों के शरीर पर हुए गहरे जख्म
तीन युवक महोत्सव में जा रहे थे। इस दौरान मेला डुंगरी के समीप उनपर अचानक तेंदुए ने हमला कर दिया। तीनों के शोर करने के बाद तेंदुआ वहां से भाग निकला।
बागेश्वर में तेंदुए का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा। डंगोली से बैजनाथ की ओर आ रहे तीन युवकों पर देर रात तेंदुए ने हमला कर दिया। हमले में दो युवक घायल हो गए। दोनों का अस्पताल में इलाज करने के बाद घर भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, युवक भवानी पांडेय (36), गिरीश चंद्र पांडेय (35), नरेंद्र आर्य (32), कत्यूर महोत्सव में शमिल होने के लिए जा रहे थे। इस दौरान मेला डुंगरी के समीप उनपर अचानक तेंदुए ने हमला कर दिया। तीनों के शोर करने के बाद तेंदुआ वहां से भाग निकला। हमले में बाइक सवार गिरीश और नरेंद्र के शरीर पर तेंदुए ने नाखून से वार किया था।
तीनों लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उनका उपचार किया। डॉ. मानसी जोशी ने बताया कि देर रात दो लोग आए थे। जिनके पांव में तेंदुए के पंजे के निशान थे। उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शी भवानी पांडेय ने बताया कि वे लोग शोर नहीं मचाते तो तेंदुआ तीनों पर हमले करता
तेंदुए की हलचल से भयभीत क्षेत्र के लोग
क्षेत्र में तेंदुए की हलचल से लोगों में दहशत का माहौल है। तेंदुआ आए दिन आबादी क्षेत्र में धमक रहा है। जिससे ग्रामीणों पर खतरा बना हुआ है। लोगों ने बताया कि सोमवार देर शाम मटेना-सिल्ली मोटर मार्ग में भी तेंदुआ रात में घूमते हुए दिखाई दिया। एक हफ्ते पहले तेंदुआ टीट बाजार, स्याल्दे टीट वार्ड में भी तेंदुए की धमक देखी गई थी। तेंदुए की धमक से क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है। सामाजिक कार्यकर्ता सुनील दोसाद, चंदन बोरा, दिनेश बिष्ट, हिमांशु खाती, दिनेश गोस्वामी ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है। रेंजर केवलानंद पांडेय ने बताया कि तेंदुए के हमले में लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। घायलों से बातचीत कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से रात्रि के समय समूह में आवाजाही करने की अपील की।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
