ग्रीन कार्ड से लेकर ट्रिप कार्ड रखें संभालकर, यहां एक क्लिक में जानें सभी जरूरी अपडेट
यात्रा के लिए पंजीकरण से लेकर ग्रीन कार्ड, ट्रिप कार्ड बनाने तक की पूरी जानकारी आप भी सहेजकर रखें
चारधाम यात्रा के दौरान कई ऐसी जानकारियां हम आपको दे रहे हैं जो कि आपके लिए बड़े काम की साबित हो सकती हैं। यात्रा के लिए पंजीकरण से लेकर ग्रीन कार्ड, ट्रिप कार्ड बनाने तक की पूरी जानकारी आप भी सहेजकर रखें।
यात्रा के लिए ऐसे कराएं पंजीकरण
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण को अनिवार्य किया है ताकि श्रद्धालु निर्धारित तिथि पर दर्शन का लाभ उठा सकें। इच्छुक यात्री registrationandtouristcare.uk.gov.in वेबसाइट पर जाकर आधार कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। हेली सेवा के लिए टिकट heliyatra.irctc.co.in से बुक किए जा सकते हैं।
अहम हेल्पलाइन नंबर
पुलिस विभाग- 112
फायर ब्रिगेड – 101
एंबुलेंस – 108
महिला हेल्पलाइन – 1090
यात्रा कंट्रोल रूम – 0135-2559898 / 0135-2552627
पर्यटन सूचना सेवा – 1364
पुलिस के इन नंबरों पर बताएं समस्या : 9897846203 और 0135-2714484
भारी वाहनों के आवागमन पर गंगोत्री-यमुनोत्री में यहां रहेगा प्रतिबंध
– उत्तरकाशी बाजार क्षेत्र (गंगोत्री मार्ग) : सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक
– विकास भवन रोड, मांडो तेखला बाईपास (गंगोत्री मार्ग) : सुबह 8 से रात 8 बजे तक
– गंगनानी से गंगोत्री (गंगोत्री मार्ग) : सुबह 10 से रात 8 बजे तक
– दोबाटा (बड़कोट) से सिलक्यारा (यमुनोत्री-गंगोत्री मार्ग) : सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक
– पालीगाड़ से जानकीचट्टी (यमुनोत्री मार्ग) : सुबह 10 से रात 8 बजे तक
चारधाम यात्रा पर जाने वाले वाहन चालकों के लिए ये निर्देश
– बसों व टैक्सी का ग्रीन-कार्ड व ट्रिप-कार्ड लेने के बाद ही यात्रा पर जाएं।
– 4225 मिलीमीटर से अधिक व्हील बेस, 250 सेंटीमीटर से अधिक चौड़ाई वाले वाहनों को न ले जाएं।
– सिर्फ दक्ष और अनुभवी चालक ही गाड़ियों का संचालन करें।
– गाड़ियों में फर्स्ट एड बॉक्स, अग्निशमन उपकरण, लकड़ी का गुटका, रस्सी अनिवार्य रखें।
– यात्रा शुरू करने से पहले गाड़ियों का ब्रेक, गियर, टायर, स्टीयरिंग की भलीभांति जांच करें।
– पर्वतीय मार्ग पर मोड़ों पर हॉर्न बजाएं, वाहन को सुरक्षित स्थान पर ही पार्क कर हैंडब्रेक अवश्य लगाएं।
– मौसम खराब होने, भूस्खलन होने की स्थिति में जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार वाहन चलाएं।
– यात्रा शुरू करते समय और वापसी में यात्रा चेकपोस्ट पर तमाम जानकारियां उपलब्ध कराएं।
– गाड़ियों में कूड़ेदान रखें और चालक लगातार वाहन संचालन न करें।
यात्रियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश
1. सही मोबाइल नंबर दर्ज करें ताकि पंजीकरण संबंधी सूचनाएं प्राप्त हो सकें।
2. दर्शन टोकन प्राप्त करें, जिससे दर्शन में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
3. यात्रा के दौरान गर्म कपड़े, छतरी, रेनकोट, दवाइयां साथ रखें।
4. वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य जांच जरूर कराएं।
5. अवैध हेली टिकट और दर्शन कराने वालों से बचें।
6. यात्रा मार्ग पर स्वच्छता बनाए रखें और कचरा न फैलाएं।
7. वाहन की गति नियंत्रित रखें, अस्वस्थ महसूस करने पर यात्रा स्थगित करें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
