मौसम की चुनौती को देखते हुए आयोग कराएगा पुनर्मतदान…पंचायत चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने
पंचायत चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। चुनाव के दौरान मौसम एक बड़ी चुनौती है, जिसे लेकर आयोग ने बड़ी जानकारी दी है।
मौसम की वजह से अगर किसी मतदान केंद्र पर चुनाव नहीं हो सकेगा तो आयोग पुनर्मतदान कराएगा। जिस मतदान केंद्र पर 24 जुलाई को चुनाव नहीं हो पायेगा, उनका चुनाव 28 जुलाई को होगा। जिस मतदान केंद्र पर दूसरे चरण 28 जुलाई को चुनाव नहीं हो सकेगा, उनका मतदान 30 जुलाई को होगा।
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैक-टू-बैक तीन महत्वपूर्ण बैठक की। इसके बाद वह अचानक उत्तराखंड आपदा परिचालन केंद्र पहुंचे। औचक निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से प्रदेश में हो रही भारी वर्षा और मौसम की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में वर्षा जनित आपदा से उत्पन्न परिस्थितियों की समीक्षा की। आपदा परिचालन केंद्र में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर राहत, बचाव और सतर्कता उपायों की स्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने, संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने एवं आवश्यकतानुसार त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
