चारधाम यात्रा व वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत चमोली पुलिस अलर्ट, प्रवेश मार्गों पर वाहनों की बीडीएस द्वारा गहन जांच
वर्तमान परिस्थितियों और चल रही चारधाम यात्रा के मद्देनजर चमोली पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। एसपी चमोली, सर्वेश पंवार महोदय द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) ने पुलिस और अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर जिले में प्रवेश करने वाले वाहनों की गहन जांच शुरू कर दी है।
यह कदम चारधाम यात्रा की सुरक्षा सुनिश्चित करने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए उठाया गया है। एसपी सर्वेश पंवार ने कहा कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बीडीएस टीम, नवीनतम उपकरणों से लैस होकर, वाहनों की बारीकी से जांच कर रही है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि या सामग्री का पता लगाने के लिए डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली जा रही है। इतना ही नहीं, एंट्री पॉइंट्स पर लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी लगातार निगरानी रखी जा रही है।
सभी थाना प्रभारियों को भी अपने-अपने क्षेत्रों में चौकसी बढ़ाने और संदिग्ध व्यक्तियों या गतिविधियों पर कड़ी नज़र रखने के निर्देश दिए गए हैं। आम जनता से भी सहयोग करने और किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील है।
चमोली पुलिस, चारधाम यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
