*नदी- नालों तथा जल स्त्रोतों के किनारे गन्दगी फैलाने वालों के विरूद्ध दून पुलिस ने चलाया अभियान।*
*डोईवाला तथा नेहरू कालोनी क्षेत्र मे नदी नालों व जल स्त्रोतो में गन्दगी फैलाने वाले 06 व्यक्तियों के विरूद्ध दर्ज किये अभियोग।*
*लाउड हेलरों तथा गोष्ठियों के माध्यम से नदी-नालों तथा जल स्त्रोंतों के किनारे रहने वाले लोगों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक।*
*नदी नालों व जल स्त्रोंतों में गन्दगी फैलाने पर वैधानिक कार्यवाही की दी चेतावनी।*
*मा० उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु एसएससी देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थ अधिकारियों को किया गया है निर्देशित*
मां0 उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड में योजित जनहित याचिका में मां0 उच्च न्यायालय द्वारा प्राकृतिक जल स्रोतों में गन्दगी डालने वालों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही किये जाने तथा नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को इस सम्बन्ध में जागरूक करने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार किये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को मां0 उच्च न्यायालय के आदेशों का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस पर सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाते हुए नदी-नालों एंव जल स्त्रोतों के पास रहने वाले लोगों को लाउड हेलरों व गोष्ठियों के माध्यम से नदी नालों व जल स्त्रोतों में कूडा कचरा न डालने तथा जल स्त्रोतों को स्वच्छ रखने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। साथ ही नदी नालों व जल स्त्रोंतों में कूडा कचरा फेंकते हुए पाये जाने अथवा गन्दगी फैलाने पर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की चेतावनी दी गई।
अभियान के दौरान नेहरू कालोनी तथा डोईवाला क्षेत्र में नदी- नालों व जल स्त्रोंतो में गन्दगी फैलाने वाले 06 व्यक्तियों के विरूद्ध थाना नेहरुकोलोनी तथा डोईवाला पर 04 अलग-अलग अभियोग पंजीकृत किये गये।
*पंजीकृत अभियोगों का विवरण:-*
*01: कोतवाली डोईवाला*
*मु0अ0सं0: 103/25 धारा: 279 बी0एन0एस0 बनाम*
01: आनन्द प्रकाश पुत्र रामआसरे निवासी: केशवपुर बस्ती वार्ड नं0 11, डोईवाला
02: मनोज पुत्र हरिराम निवासी: केशवपुर बस्ती डोईवाला देहरादून
*मु0अ0सं0: 104/25 धारा: 279 बी0एन0एस0 बनाम*
01: सुरेन्द्र राजपूत पुत्र रामकिशोर, निवासी: केशवपुरी बस्ती डोईवाला।
*02: थाना नेहरू कालोनी*
*मु0अ0सं0: 150/25 धारा: 279 बी0एन0एस0 बनाम*
एहसान अली, पुत्र जरीफ निवासी: 16 मंगल बस्ती राजीव नगर नेहरू ग्राम थाना नेहरू कालोनी
*मु0अ0सं0: 151/25 धारा: 279 बी0एन0एस0 बनाम*
01: अजय सोनकर पुत्र जगदीश सोनकर निवासी हरिपुर, दीपनगर, थाना नेहरू कालोनी
02: करण सिंह नेगी, पुत्र स्व0 नारायण सिंह, निवासी: दीपनगर अजबपुर कला।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
