*अलग- अलग रेस्क्यू अभियानों में दून पुलिस ने SDRF तथा फायर सर्विस के साथ मिलकर आसन नदी मे फंसे 05 व्यक्तियो का किया सकुशल रेसक्यू।*
*नदी में पशुओं का चारा लेने गए थे पांचो व्यक्ति*
*अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से फंस गए थे नदी के तेज बहाव में*
*कोतवाली विकासनगर*
आज दिनांक 11-08-2025 को कंट्रोल रूम के माध्यम से अलग अलग समय पर विकासनगर पुलिस को जुड़ली आदूवाला में आसन नदी में 02 व्यक्तियों तथा कुंजा ग्रांट आसन नदी के बीच टापू में 03 व्यक्तियों के फॅसे होने की सूचना प्राप्त हुई, प्राप्त सूचना पर आवश्यक कार्यवाही हेतु तत्काल विकासनगर पुलिस SDRF व फायर सर्विस डाकपत्थर को सूचित कर मौके पर रवाना हुई तथा मौके पर क्षेत्राधिकारी विकासनगर के नेतृत्व में विकासनगर पुलिस, SDRF तथा फायर सर्विस की टीमों द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाते हुए आसान नदी के तेज बहाव के बीच फॅसे पांचों व्यक्तियो का सकुशल रेसक्यू कर टापू से बाहर निकाला गया। पूछताछ में सभी व्यक्तियों द्वारा पशु चारा लेने नदी के बीच जाना तथा अचानक नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण नदी के बीच फसना बताया गया। मौके पर रेस्क्यू किए गए सभी व्यक्तियों को बरसात के दृष्टिगत नदी के बीच में न जाने की हिदायत दी गयी।
*रेस्क्यू किये गये व्यक्तियों के नाम :-*
1- रविन्द्र कुमार पुत्र मोहर सिंह निवासी जुडली, आदूवाला, विकासनगर, उम्र 25 वर्ष
2- रविन्द्र कुमार पुत्र रंजीत निवासी जुडली आदूवाला, विकासनगर, उम्र 25 वर्ष
3- फ़रमान पुत्र इरफ़ान निवासी कुंजाग्राँट, थाना विकासनगर, जनपद देहरादून, उम्र 28 वर्ष
4- सोयब पुत्र गुफ़रान निवासी कुंजाग्राँट, थाना विकासनगर, जनपद देहरादून, उम्र- 24 वर्ष
5- कामरान पुत्र इमरान निवासी कुंजाग्राँट, थाना विकासनगर, जनपद देहरादून

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
