रोशनाबाद कलेक्ट्रेट में जनसंवाद…अभ्यर्थियों ने पूछे 26 सवाल, एसआईटी प्रमुख ने दिए जवाब
रोशनाबाद कलेक्ट्रेट में एसआईटी ने जनसंवाद का आयोजन किया। इस दौरान अभ्यर्थियों से मिले सुझाव को भी पेपर वायरल मामले की जांच में शामिल किया जाएगा।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) के पेपर लीक मामले की जांच कर रही एसआईटी ने शनिवार को रोशनाबाद कलेक्ट्रेट में जनसंवाद किया। आठ अभ्यर्थियों व अन्य लोगों ने जनसंवाद में पहुंचकर एसआईटी के सामने सवाल दागे। करीब डेढ़ घंटे तक चले कार्यक्रम में 26 सवाल करते हुए उनके जवाब पूछे।
यहां तक कहा कि शासन वोटिंग कराकर पेपर निरस्त कराने का निर्णय ले सकता है। इसमें दिक्कत क्या है। एसआईटी प्रमुख एसपी जया बलूनी ने सभी के सवालों के जवाब दिए। साथ ही टीम ने कुछ सुझाव व सवालों को नोट किया और जांच में उसे शामिल करने की बात कही।दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट में शुरू हुए जनसंवाद में युवाओं ने पूछा कि नकल विरोधी कानून में एक प्रश्न बाहर आने पर लीक माना जाएगा, लेकिन इसमें तो तीन पेज बाहर आ गए, तो पेपर लीक मानकर क्यों एक्शन नहीं लिया जा रहा है। आयोग की भूमिका की जांच की जाए। पेपर सेलेबस पर सवाल उठाया और कहा कि क्षेत्रीय भाषाएं लंबे समय से क्यों आ रही हैं। ओएमआर सीट पर प्रिंट क्यों नहीं आया।
वॉशरूम जैमर से कवर क्यों नहीं हो सके। कमरे में सभी कुर्सियां काली थीं फिर खालिद की नीली कुर्सी क्यों थीं। बॉबी पंवार से सबूत क्यों नहीं मांगे जा रहे हैं। सीतापुर में फिंगर प्रिंट वाले परीक्षा केंद्र से बाहर कैसे आ गए। 2021 में वीडीओ परीक्षा भर्ती कैंसिल के बाद बनी एसआईटी की जांच में क्या हुआ है। हाकम को क्यों गिरफ्तार किया गया।
एसपी देहात देहरादून जया बलूनी ने सवालों जवाब दिए
सवाल उठाया कि प्रकरण सामने आने के बाद लक्सर के कॉलेज से बच्चों को देहरादून में कौन लेकर गया और देहरादून नारे लगवाए। उन्होंने पेपर भी नहीं दिया। इसकी जांच की जाए। साथ ही एसआईटी जांच सार्वजनिक करने सहित कई सवाल पूछे। अभ्यर्थी भानू प्रताप, अमन बिष्ट ने कहा कि आयोग को दोबारा परीक्षा करानी चाहिए। एसआईटी प्रमुख एसपी देहात देहरादून जया बलूनी ने सभी के सवालों जवाब दिए। साथ ही उन्होंने अधिकांश सवालों के जवाब देते हुए यही कहा कि इस केस से जुड़ी कोई भी जानकारी, सुबूत हैं तो उन्हें उपलब्ध कराए जाएं। इस दौरान एसआईटी टीम के सीओ अंकित भंडारी, इंस्पेक्टर लक्ष्मण सिंह नेगी, थानाध्यक्ष रायपुर गिरीश नेगी, साइबर सेल के एसआई राजेश ध्यानी मौजूद रहे।
अभ्यर्थियों के अलावा अन्य लोग पहुंचे
जनसंवाद में अमन कुमर, रवि जोशी, अंकित कुमार सैनी, अमन बिष्ट, सतीश पाल, सतबीर सिंह, वसीम खान, अरविंद, अजय मेहरा, शौय सिंह, गुलबहार, राकेश कुमार, कुलदीप सिंह, दीपक नौटियाल, सचिन, अभिषेक, विक्रांत सिंह, महतिर गुसाई, तुषार, सतविंदर, भानू प्रताप, दीपक कुमार, मोहित कुमार, कपित कुमार, नवीन सहित 32 लोग मौजूद रहे।
सिपाही, पीआरडी, होमगार्ड भी बैठाए गए
जनसंवाद में पुलिस कार्यालय में तैनात एक महिला सिपाही के अलावा होमगार्ड, पीआरडी कर्मी भी बैठाए गए थे। इसके अलावा सभासद दीपक नौटियाल भी पहुंचे। सभासद ने भी अपने सुझाव दिए और साथ ही बोले कि पेपर निरस्त न किया जाए।
अभ्यर्थियों से मिले सुझावों को आयोग और शासन को भेजा जाएगा। सभी लोगों से संवाद स्थापित किया जा रहा है। इस मामले में अगर किसी के पास कोई जानकारी, सुबूत हैं तो एसआईटी को उपलब्ध करा सकते हैं। उनके नाम भी गोपनीय रखे जाएंगे। – जया बलूनी, एसआईटी प्रमुख एवं एसपी देहात देहरादून

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
