रुड़की में पागल कुत्ते ने 15 लोगोंं को बुरी तरह से काटा, 2 बच्चों की हालत नाजुक- अस्पताल में भर्ती
लंढौरा के मोहल्ला बाहर किला निवासी का कलीम का दो साल का बेटा हमजा मंगलवार दोपहर घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान पागल कुत्ते ने बच्चे पर हमला बोल दिया।
हरिद्वर के रुड़की में लंढौरा में एक पागल कुत्ते का आतंक फैला हुआ है। मंगलवार को पागल कुत्ते ने 15 लोगों को काट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों में दो बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है। बच्चों की हालत को देखते हुए उन्हें सरकारी अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। डॉक्टरों ने बच्चों को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है
विदित हो कि क्षेत्र में सप्ताह भर पहले ही पाडली गुर्जर में कुत्तों ने एक बुजुर्ग पर हमला कर घायल कर लिया था। जिसकी मौत हो गई थी। लंढौरा के मोहल्ला बाहर किला निवासी का कलीम का दो साल का बेटा हमजा मंगलवार दोपहर घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान पागल कुत्ते ने बच्चे पर हमला बोल दिया।
चीख पुकार की आवाज सुन कर परिवार वाले बड़ी मुशिकल से बच्चे को कुत्ते से छुड़वाया। इसके बाद पागल कुत्ते ने दूसरे मोहल्ले में पहुंच कर सात साल की आयरा और दो साल का उवेश पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बाद में दीपक, इसरार, अमित पर हमला बोल कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
इधर, मुंडलाना निवासी शारुख लंढौरा एक स्कूल में पढ़ता है। वह बाइक से घर लौट रहा था। तभी पागल कुत्ते ने हमला कर उसे घायल कर दिया। जैनपुर झंझेड़ी निवासी गुलजार बाइक से लंढौरा आ रहा था। कुत्ते ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों ने किसी तरह अपने आप को पागल कुत्ते से छुड़ाया।
घायल लोगों ने लंढौरा सरकारी अस्पताल पहुंच कर अपना उपचार कराया। अस्पताल पर तैनात डॉ. एसके सिंह ने बताया कि कुत्ते ने सात साल की आयरा और दो साल के उवेश पर हमला कर कई जगहों पर गहरे जख्म बना दिए हैं। इसी कारण दोनों बच्चों को रुड़की सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
