*गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम में श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती आमद,दोनों धाम में मात्र 27 दिन में 5 लाख से अधिक तीर्थ यात्री कर चुके दर्शन।*
गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम में इस वर्ष यात्रा प्रारंभ होने के महज 27 दिनों में 5 लाख 18 हज़ार 504 श्रद्धालु दर्शन कर चुके है। यमुनोत्री धाम में वर्तमान तक 1 लाख 38 हज़ार 645 पुरूष एवं 1लाख 18 हजार 526 महिला व 8 हजार 331 बच्चे सहित कुल 2 लाख 65 हजार 502 तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके है। गंगोत्री धाम में अब तक 1 लाख 35 हज़ार 995 पुरूष एवं 1 लाख 10 हजार 531 महिला व 6 हजार 476 बच्चे सहित कुल 2 लाख 53 हजार 02 तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके है।
जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट ने कहा कि चारधाम यात्रा 2025 सुरक्षित,सुगम एवं सुव्यवस्थित रूप से संचालित हो रही है। चारधाम यात्रा पर जिला प्रशासन की सतत निगरानी है और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए यात्रा से जुड़ी पूरी टीम तत्परता एवं सजगता के साथ कार्य कर रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा एवं आपातकालीन सेवाओं हेतु स्मार्ट कंट्रोल रूम,मेडिकल सहायता केंद्र एवं निगरानी तंत्र की स्थापना की है। तथा यात्रियों के पंजीकरण,स्क्रीनिंग,पेयजल,शौचालय आदि की समुचित व्यवस्थाएं सुचारू है। यातायात व्यवस्था को नियंत्रित एवं व्यवस्थित बनाए रखने हेतु समन्वित प्रयास किए गए है। धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं अन्य सुविधाओं की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
