आने वाले समय में अगर आप उत्तराखंड आते है तो आपकी जेब के अतिरिक्त भार पड़ेगा। आपको ग्रीन टैक्स देना पड़ सकता है। उत्तराखंड सरकार अन्य राज्य से प्रवेश करने वाले वाहनों पर ग्रीन टैक्स लगाने की योजना पर काम कर रही है।
सूत्रों के अनुसार उत्तराखंड सरकार ने ग्रीन टैक्स का एक प्रस्ताव केंद्र को भेजते हुए सलाह मांगी है। माना जा रहा है जल्द ही उत्तराखंड में प्रवेश करने वाले बाहरी वाहनों से ग्रीन टैक्स की वसूली की जाएगी। उत्तराखंड गढ़वाल कमिश्नर ने बताया कि सरकार जो निर्णय लेगी उसका पालन किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार इलेक्ट्रिक, सीएनजी, राज्य के नंबर प्लेट वाले वाहनों को ग्रीन टैक्स से छूट होगी. इसके अलावा सरकारी वाहनों, दमकल गाड़ियों और एंबुलेंस जैसे वाहनों से भी ग्रीन टैक्स नहीं वसूला जयगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
