हरिद्वार प्रकरण पर भट्ट ने सराही धामी की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी
प्रदेश मे माहौल बिगाड़ने वाले होंगे सलाखों के पीछे
देहरादून । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने हरिद्वार के घटनाक्रम को दुखद बताते हुए कहा कि प्रदेश मे माहौल बिगाड़ने वालों को बर्दाश्त नही किया जायेगा और सलाखों के पीछे पहुंचाया जायेगा।
भट्ट ने कहा कि सार्वजनिक जीवन मे प्रतिनिधि का आचरण आदर्श प्रस्तुत करता है और समर्थकों को भी संयमित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि घटना को बार बार दोहराना गलत है और किसी को भी कानून को हाथ मे लेने की इजाजत नही दी जायेगी। उन्होंने स्थिति को नियंत्रित और सुचारु बनाये रखने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताते हुए कहा कि यह सुखद है कि सीएम स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं और उनके निर्देश पर निष्पक्ष कार्यवाही हो रही है। सरकार कानून को हाथ मे लेने वालों के साथ कड़ाई से निपटेगी। इस समूचे घटनाक्रम में धामी सरकार की निष्पक्ष एवं कड़ी कार्यवाही का पार्टी पूरी तरह समर्थन करती है। कोई भी व्यक्ति चाहे वह पार्टी का नेता, आम कार्यकर्ता हो या अन्य राजनीतिक पक्ष से जुड़ा हो, उन्हें देवभूमि की शांति बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा।
भट्ट ने कहा कि राजनीतिक रस्साकसी के चलते जनप्रतिनिधियों द्वारा माहौल बिगाड़ने को किसी भी तरह से उचित नहीं ठहराया जा सकता है। राज्य के राजनीतिक माहौल, परंपरा और प्रक्रिया के लिए इस तरह के घटनाक्रम बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। राजनेताओं का लगातार एक दूसरे के खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणियां एवं जन आक्रोश फैलाना सभ्य समाज में भी अस्वीकार्य है। भारतीय जनता पार्टी इस तरह की तमाम गतिविधियों और मंशा की कड़े शब्दों में निंदा करती है। हम राजनीति में सुचिता, सिद्धांत और विचारों का समर्थन करने वाले हैं। हालांकि जिस तरह का प्रदर्शन वहां जनप्रतिनिधियों द्वारा दिखाया गया, उसे किसी भी तरह से उचित नहीं ठहराया जा सकता है। उन्होंने आग्रह किया कि सार्वजनिक जीवन में राजनेताओं को भी शालीनता, गंभीरता एवं संवेदनशीलता दिखानी चाहिए।
उन्होंने विश्वास जताया कि धामी सरकार के राज में कानून व्यवस्था से किसी को खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं है। भाजपा और उनकी सरकार अपराध को लेकर जीरो टॉलरेंस नीति पर काम करती है। हमारे लिए जनसुरक्षा और प्रदेश की कानून व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता है। लिहाजा जनसामान्य को चिंता करने की जरूरत नहीं है, भाजपा सरकार किसी को भी देवभूमि की शांत फिजा बिगड़ने नहीं देगी। बेहतर होगा ऐसे तमाम राजनेता शांति के लिए अपने तौर तरीके और व्यवहार में लाए।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें