मुठभेड़ के दौरान पैर में पुलिस की गोली लगने से हिस्ट्रीशीटर घायल, फरार साथियों की तलाश जारी
गुटों ने एक दूसरे पर फायरिंग की थी। जिसमें हिस्ट्रीशीटर रोहित राणा निवासी करौंदी थाना भगवानपुर के तमंचे से निकली एक गोली नदीम के हाथ और पैर में लगी थी। फायरिंग के बाद दोनों गुट के युवक वहां से फरार हो गए थे।
रंजिश में युवक पर फायर करने वाले हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पैर में पुलिस की गोली लगने से हिस्ट्रीशीटर घायल हो गया। पुलिस ने उसके पास से बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं। वहीं उसके फरार साथियों की तलाश की जा रही है।
कोतवाली इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया कि रहीम निवासी छुटमलपुर और नदीम निवासी पुहाना गुट में दो दिन पूर्व टोल प्लाजा के पास वर्चस्व को लेकर हुए झगड़ा हो गया था। झगड़े के निपटारे को लेकर रविवार शाम सालियर बाईपास पर दोनों गुट में पंचायत की जा रही थी।
लेकिन बात बढ़ने पर दोनों गुट ने एक दूसरे पर फायरिंग की थी। जिसमें हिस्ट्रीशीटर रोहित राणा निवासी करौंदी थाना भगवानपुर के तमंचे से निकली एक गोली नदीम के हाथ और पैर में लगी थी। फायरिंग के बाद दोनों गुट के युवक वहां से फरार हो गए थे।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल नदीम को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां प्राथमिक उपचार के बाद नदीम को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया था। देर रात पुलिस को सूचना मिली कि हिस्ट्रीशीटर रोहित राणा बाइक पर सवार होकर भाग रहा है। पुलिस वहां पहुंची तो रोहित ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया तो रोहित के पैर में गोली लग गई और वह बाइक से अनियंत्रित होकर गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस ने उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर सिविल अस्पताल पहुंचाया। एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने बताया कि पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर रोहित राणा को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है।
हत्या के प्रयास का दर्ज कराया मुकदमा
पंचायत में कहासुनी बढ़ने पर रंजिश को लेकर हुई फायरिंग में घायल नदीम के पिता की ओर से हिस्ट्रीशीटर समेत 12 युवकों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। गंगनहर कोतवाली को पुहाना निवासी शमीम ने तहरीर देकर बताया था कि उनका बेटा नदीम क्वालिटी ढाबा मंगलौर रोड पर अपने दोस्त शादाब, सावेज, राशिद आदि के साथ खड़ा था। तभी हिस्ट्रीशीटर रोहित राणा, रहीम समेत 12 युवकों ने देसी तमंचे से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। एक गोली नदीम के हाथ और पैर में लगी थी। उप निरीक्षक पंकज कुमार मुकदमे की जांच कर रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
