नो एंट्री में सड़कों पर दौड़ रहे भारी वाहन।
चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन शुरू होने पर जहां एक तरफ पुलिस प्रशासन यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने का दावा कर रही है, वहीं दूसरी ओर शहर में नो एंट्री के नियमों की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है। अधिकारियों के आदेश के बावजूद शहर के नो एंट्री एरिया में ट्रक, ट्राॅली जैसे भारी वाहनों के प्रवेश का सिलसिला पूरे दिन जारी रहता है। यह सब कुछ देखकर भी यातायात के जिम्मेदार मौन बने हुए हैं।
चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन शुरू होने से ऋषिकेश में लगने वाले जाम से निजात दिलाने और भारी वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से ऋषिकेश में भारी वाहनों की नो एंट्री लागू की गयी है। सुबह 8 से रात 10 बजे तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित है। लेकिन सबसे बड़ी विडंबना यह है कि शहर में नो एंट्री का पालन नहीं हो रहा है. जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए नो एंट्री के नियमों की धज्जियां उड़ायी जा रही है।
पूरे शहर में पहले से ही जाम की समस्या से लोग परेशान हो रहे हैं. वहीं दूसरी ओर नो एंट्री में भारी वाहनों के प्रवेश से भी न केवल स्थानीय बल्

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
