– हरियाणा क्राइम ब्रांच की उत्तराखंड में कार्यवाहीउत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद में हरियाणा क्राइम ब्रांच और गदरपुर पुलिस ने लोगो को सम्मोहित कर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा 6 अन्य संदिग्धों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ कर रही है। आरोपियों के खिलाफ देश के कई राज्यों में ठगी के मुकदमे दर्ज है। इससे पूर्व भी हरियाणा क्राइम ब्रांच की टीम एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है।
वीओ- देश के कई राज्यों में लोगो को सम्मोहित कर ज्वैलरी, नगदी और कीमती सामानों में हाथ साफ करने वाले दो आरोपियों को गदरपुर पुलिस और हरियाणा क्राइम ब्रांच ने गूलरभोज से गिरफ्तार किया है। इसके अलावा दबिश के दौरान कार्य में बांधा उत्पन्न करने वाले 6 लोगों को हिरासत में लिया है। रुद्रपुर कैंप कार्यालय में जिले के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने खुलासा करते हुए बताया 14 अप्रैल को क्राइम ब्रांच गुरुग्राम हरियाणा पुलिस और गदरपुर पुलिस ने ठगी के मामले में खुशीद उर्फ खुशेंद को गिरफ्तार किया था। साथ ही सैफ अली उर्फ सैफू खान उर्फ सैफुद्दीन और शहजाद मोहम्मद का क्राईम ब्रांच गुरुग्राम हरियाणा द्वारा नोटिस थाना गदरपुर दाखिल किया गया था। आरोपियों के सम्बन्ध में जानकारी करने पर पता चला कि आरोपियों द्वारा कई राज्यों में अपराध कारित करने के बाद गदरपुर में खानाबदोश होकर निवास किया करते है। हरियाणा पुलिस ने ठगी के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि वह कई राज्यों में लोगो को सम्मोहित कर ठगी कर चुके है। आरोपियो ने बताया कि वह देश के विभिन्न राज्यो में सम्मोहन कार्यविधि जिसमें महिलाओं, पुरुषो व बच्चो को एक कटोरी जिसमें चुम्बक व गोटी डालकर लोगो का ध्यान भ्रमित करते थे। इसी बीच उनके द्वारा पहने हुए आभूषण व कीमती सामान और नगदी ले लिया करते थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
