घुड़चढ़ी के दौरान हर्ष फायरिंग, छह साल की बच्ची घायल; मची अफरा तफरी
हरिद्वार के पथरी क्षेत्र के शिवगढ़ गांव में घुड़चढ़ी के दौरान हर्ष फायरिंग में एक छह साल की बच्ची घायल हो गई। बंदूक से पिघला हुआ प्लास्टिक और बारूद बच्ची पर गिरने से अफरा-तफरी मच गई। गनीमत यह रही कि बंदूक में ब्लैंक कार्टेज का इस्तेमाल किया गया था। बच्ची का जौलीग्रांट हिमालयन अस्पताल में इलाज चल रहा है पुलिस ने बंदूक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के शिवगढ़ में एक घुड़चढ़ी के दौरान हर्ष फायरिंग में एक बच्ची घायल हो गई। दरअसल, दोनाली बंदूक एक फायर हो गया, जबकि दूसरा कारतूस अंदर ही फंस गया।
बंदूक की नाल नीचे कर चेक करने के दौरान उसके अंदर से पिघला हुआ प्लास्टिक व बारूद पास में खड़ी बच्ची पर जा गिरा। जिससे अफरा तफरी मच गई। गनीमत रही कि बंदूक में ब्लैंक कार्टेज थी। अन्यथा बच्ची की जान जा सकती थी। फिलहाल, जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल में बच्ची का उपचार चल रहा है। पुलिस ने बंदूक कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, सिडकुल की एक फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले जनेश्वर निवासी शिवगढ़ के पास अपनी लाइसेंसी बंदूक है। शनिवार की सुबह जनेश्वर के बेटे मोनू चौहान की बारात जाने से पहले उसकी घुड़चढ़ी हो रही थी। बताया गया है कि उसी दौरान मोनू का भाई मोहित अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से हर्ष फायरिंग करने लगा। एक नाली में मौजूद कार्टेज चल गया, लेकिन दूसरा फंसा रह गया।
बंदूक की नाली मोड़कर वह कारतूस चेक करने लगा। उसी दौरान पास में खड़ी बच्ची के ऊपर बंदूक की नाली से कारतूस की पिघली हुई प्लास्टिक व बारूद जा गिरा। जिससे बच्ची तड़प उठी और अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में बच्ची को एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां से हायर सेेंटर रेफर करने पर जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सूचना पर पथरी थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल मौके पर पहुंंचे और घटना की जानकारी जुटाई। पुलिस ने जनेश्वर व परिवर के सदस्यों के अलावा प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ की।पुलिस ने बंदूक कब्जे में ले ली।
एसओ पथरी मनोज नौटियाल बताया कि बच्ची की पहचान महाराजपुर लक्सर निवासी नेपाल सिंह की बेटी भूमिका के रूप में हुई है। बताया कि दूल्हे का पिता जनेश्वर शादी में हर्ष फायरिंग के लिए लक्सर से ब्लैंक कार्टेज खरीदकर लाया था। जिसमें छर्रे नहीं होते हैं। यदि गोली या छर्राें की चपेट में कोई आ जाता तो अनहोनी हो सकती थी। फिलहाल बंदूक कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
