रामनगर खेत में बुजुर्ग पर गुलदार का हमला लहूलुहान हालत में अस्पताल गांव में फैली दहशत
रामनगर। इंसान और जंगली जानवरों के बीच लगातार बढ़ते टकराव ने एक बार फिर लोगों की नींद उड़ा दी है। शुक्रवार देर रात ग्राम पिरूमदारा हिम्मतपुर नई बस्ती से सटे तराई पश्चिमी वन प्रभाग के आमपोखरा इलाके में खेत में काम कर रहे एक बुजुर्ग पर गुलदार ने खौफनाक हमला बोल दिया। अचानक हुए हमले में 55 वर्षीय किसान उदय राज सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें परिजन खून से लथपथ हालत में आनन-फानन में सरकारी अस्पताल ले गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उदय राज रोज की तरह अपने खेत में काम कर रहे थे कि तभी झाड़ियों से निकला गुलदार उन पर टूट पड़ा। हमले की चीख सुनकर परिजन और अन्य ग्रामीण खेत की ओर दौड़े और शोर मचाया जिसके बाद गुलदार बुजुर्ग को अधमरी हालत में छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। घायल की हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है। गांव वालों का कहना है कि पिछले कई दिनों से गुलदार की धमक गांव के आसपास महसूस की जा रही थी। बार-बार शिकायत करने के बावजूद वन विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। अब इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश और डर है। ग्रामीण मनोज रावत ने कहा कि गांववाले हर वक्त दहशत में जी रहे हैं
शाम ढलते ही लोग घर से निकलना तक बंद कर देते हैं। गुलदार अब आतंक का दूसरा नाम बन चुका है। इधर मामले की जानकारी मिलते ही तराई पश्चिमी वन प्रभाग के डीएफओ प्रकाश आर्य ने कहा कि इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है और जल्द ही गुलदार की लोकेशन ट्रैक कर उसे पकड़ने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
