कुमोला तोक में घास काटने गई महिला पर गुलदार ने किया हमला, गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर
उर्मिला देवी सेब के बगीचों में घास काटने गई थी। तभी गुलदार ने अचानक उर्मिला पर हमला कर दिया। हमले में महिला के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं।
पुरोला विकासखंड के पुजेली गांव के कुमोला तोक में घास काटने गई एक महिला पर गुलदार ने अचानक हमला कर दिया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे तो गुलदार भाग गया। ग्रामीणों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार पुजेली निवासी उर्मिला देवी पत्नी चंद्रमोहन नौटियाल गांव के समीप ही सेब के बगीचों में घास काटने गई थी। वहीं आसपास मजदूर सेब तुड़ान का कार्य कर रहे थे। उसके बावजूद दोपहर में गुलदार ने अचानक उर्मिला पर हमला कर दिया। हमले में महिला के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं।
आसपास मौजूद लोगों ने किसी प्रकार शोर मचाकर गुलदार को भगाया। वहीं उसके बाद घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। घटना के बाद पुजेली क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीण सहमे हुए हैं और उन्होंने वन विभाग से क्षेत्र में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने और स्थायी समाधान की मांग की है
हमला सेब के बगीचों के पास हुआ है जिससे क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों और निवासियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने तत्काल घटनास्थल का मुआयना किया और क्षेत्र में गश्त व कॉम्बिंग अभियान शुरू कर दिया है। उप वन संरक्षक डीपी बलूनी ने बताया कि रेंज अधिकारी अभिलाष सक्सेना को महिला की स्थिति जानने के लिए चिकित्सालय भेजा गया है।
साथ ही एसडीओ, रेंज अधिकारी समेत अन्य वनकर्मियों की टीम को घटनास्थल पर भेजकर लगातार निगरानी रखने और गश्त के निर्देश दिए गए हैं। वन विभाग ने ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं से अपील की है कि वे जंगलों में घास काटने या अन्य कार्यों के लिए समूह में जाएं और पूरी सावधानी बरतें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
