राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद , उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे एवं प्रदेश महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि विगत दिनों माननीय मंत्रिमंडल की बैठक में परिषद की मांग पर तत्कालीन अपर मुख्य सचिव कार्मिक एवं वित्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में बनी समिति के आधार पर एलटीसी की शर्तों में संशोधन करते हुए अन्य संशोधन के साथ-साथ 5400 ग्रेड पे तक वेतन पाने वाले कार्मिकों को वायुयान से यात्रा करने की
सुविधा प्रदान करने का शासनादेश आज उत्तराखंड शासन द्वारा जारी किए जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया। श्री पांडेय ने कहा की पूर्व में परिषद के मांगानुसार माननीय मंत्रिमंडल द्वारा निर्णय लिया गया था की एलटीसी की शर्तों में संशोधन करते हुए कार्मिकों के न्यूनतम 5 दिन के आवश्यक अवकाश एवं रूप 5400 /तक का ग्रेड वेतन पाने वाले कार्मिकों को वायुयान की सुविधा यात्रा अवकाश के अवसर पर दी जाए। जिसे माननीय मंत्रिमंडल के निर्णय के उपरांत आज शासन द्वारा भी शासनादेश जारी कर प्रदेश के कार्मिकों को यह सुविधा उपलब्ध करा दी गई है परिषद ने इस संबंध में माननीय मुख्यमंत्री ,माननीय मुख्य सचिव सचिव वित्त एवं वित्त विभाग के अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आशा व्यक्त की है इसी प्रकार अन्य मांगों यथा – १०-१६-२६ वर्ष की सेवा पर एसीपी के अंतर्गत पदोन्नति वेतनमान, यात्रा/वाहन भत्ता की दरों में संशोधन आदि पर भी सकारात्मक निर्णय लेते हुए कार्मिकों क प्रदान की जाएगी।
अरुण पांडे प्रदेश अध्यक्ष, शक्ति प्रसाद भट्ट प्रदेश महामंत्री

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
