संसद के सत्र में हरिद्वार सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखंड में हो रहे अवैध खनन को लेकर मुद्दा उठाया था? जिसके बाद उत्तराखंड के सचिव खनन ने बताया था कि हमें राजस्व की ज्यादा प्राप्ति हो रही है और अवैध खनन नहीं हो रहा है। लेकिन उसके बाद हरिद्वार सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उनके बयान पर पलटवार करते हुए एक मुहावरे का प्रयोग किया था “शेर कभी कुत्ते का शिकार नहीं करते हैं”।
जिसके बाद IAS एसोसिएशन नाराज हो गया और उन्होंने बैठक कर एक पत्र जारी किया जिसमें कहा गया कि हर किसी का मान सम्मान होता है।
वहीं अब यह मुद्दा बहुत ज्यादा बढ़ गया है। दूसरी तरफ जब त्रिवेंद्र सिंह रावत से पूछा गया कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा और IAS एसोसिएशन इसको लेकर नाराज है तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा है कि “मैंने केवल एक मुहावरे का प्रयोग किया था मेरा उद्देश्य किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था। साथ ही उन्होंने कहा मेरी छवि को हर अधिकारी जानता है कि मैं कैसा हूं।”
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा मेरे बारे में उसे चिट्ठी में किसी भी प्रकार का कोई जिक्र नहीं है वह चिट्ठी भी मेरे पास आ चुकी है। और मेरे बयान को सोशल मीडिया पर तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है।
त्रिवेंद्र सिंह रावत हरिद्वार सांसद
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
