वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर बोले पूर्व सीएम हरीश रावत- भाजपा के ध्रुवीकरण के एजेंडे का है हिस्सा
पूर्व सीएम हरीश रावत ने वक्फ संशोधन विधेयक को भाजपा के ध्रुवीकरण के एजेंडा का हिस्सा बताया
वक्फ संशोधन विधेयक आज लोकसभा में पेश किया जाएगा। इसे लेकर उत्तराखंड के पूर्व सीएम व कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि पहले भी जब वक्फ संशोधन विधेयक में संशोधन किए गए थे, तब सवाल उठाए गए थे।
हरीश रावत ने कहा कि तब हमने चर्चा के माध्यम से उनका समाधान किया था। लेकिन सरकार समाधान नहीं कर रही हैं। कहा कि ऐसा लगता है कि यह भी भाजपा के ध्रुवीकरण के एजेंडे का हिस्सा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
