स्कूल में आपत्तिजनक टिप्पणी से दो परिवारों के बीच उपजा विवाद, पिता ने कर दी पड़ोसी कारोबारी की हत्या
अमित शर्मा की पत्नी के बारे में कक्षा में कुछ बच्चों ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। यही नहीं किसी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी पोस्ट कर दिया था जिस पर टिप्पणी की जा रही थी। अमित शर्मा को शक हुआ कि पड़ोसी अजय के बेटे का भी इसमें हाथ है। इसी शक में उसने पड़ोसी की हत्या कर दी।
स्कूल में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर दो परिवारों के बीच उपजा विवाद एक व्यक्ति की हत्या तक पहुंच गया। सुभाषनगर क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक कारोबारी अजय माहेश्वरी (46) की गला दबाकर हत्या कर दी गई। मामले में नाबालिग और उसके माता-पिता समेत तीन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुभाषनगर निवासी अजय माहेश्वरी और अमित शर्मा पड़ोसी हैं। अमित शर्मा एक कंपनी में प्रोडक्शन मैनेजर के पद पर तैनात है जबकि अजय माहेश्वरी कारोबारी थे। दोनों के बेटे एक स्कूल में कक्षा 10 में पढ़ते हैं। दो दिन पहले अमित शर्मा की पत्नी के बारे में कक्षा में कुछ बच्चों ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। यही नहीं किसी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी पोस्ट कर दिया था जिस पर टिप्पणी की जा रही थी।
साथी इस बात पर अमित के बेटे का मजाक उड़ा रहे थे, जिससे वह दो दिन से स्कूल नहीं जा रहा था। इस पर परिजनों ने बेटे से बात की, तो मामले का पता चला। अमित शर्मा को शक हुआ कि पड़ोसी अजय के बेटे का भी इसमें हाथ है। जिससे मंगलवार देर रात अमित शर्मा अपनी पत्नी दीपा व बेटे के साथ पड़ोसी के घर के बाहर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। बाहर आए अजय माहेश्वरी, उनकी पत्नी और बेटे ने इसका विराेध किया।
देखते ही देखते दोनों में मारपीट हो गई। आसपास के लोगों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन अमित ने अजय का गला अपनी बाजू में दबा लिया। उसे तब तक नहीं छोड़ा जब तक अजय नीचे नहीं गिर गए। इसके बाद वह पत्नी और बेटे के साथ वहां से भाग गया।
बदहवास परिजन अजय माहेश्वरी को एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर पहुंचे एसपी देहात शेखर सुयाल, सीओ नरेंद्र पंत और कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने पूछताछ की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मृतक अजय माहेश्वरी के बेटे की तहरीर पर अमित शर्मा, उसकी पत्नी दीपा और नाबालिग बेटे पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही अमित शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
