आज सोमवार दिनांक 28 अप्रैल 2025 को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद के सीमांत क्षेत्र धारचूला के नगतड स्थित राजकीय महाविद्यालय बलुवाकोट में महाविद्यालय के गणित विभाग द्वारा निबंध पोस्टर और त्वरित गणना प्रतियोगिताओं का आयोजन प्राचार्य डाॅ0 सुभाष चंद्र वर्मा की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का क्रियान्वयन और मंच संचालन गणित विभाग प्रभारी डाॅ0 कुलवीर सिंह राणा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पुष्पार्चन और दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती की वंदना (छात्रा मनीषा और उनकी टीम द्वारा गायन) से की गई।
इसके बाद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिनमें निबंध, पोस्टर और त्वरित गणना प्रतियोगिताओं में
दिनेश चन्द्र भट्ट एमए द्वितीय सेमेस्टर, दीपा जोशी बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर और पवन सिंह बीए द्वितीय सेमेस्टर को प्रथम स्थान, मनीषा गोस्वामी बीए द्वितीय सेमेस्टर, मनीषा गोस्वामी बीए द्वितीय सेमेस्टर और गंगोत्री चन्द बीएससी षष्ठम सेमेस्टर को द्वितीय स्थान और गंगोत्री भट्ट बीएसी चतुर्थ सेमेस्टर, आशीष सिंह बीएसी द्वितीय सेमेस्टर और बबीता बीएसी द्वितीय सेमेस्टर को तृतीय स्थान क्रमशः प्राप्त हुआ; प्रेरणा दुग्ताल बीए चतुर्थ सेमेस्टर गणितीय पोस्टर में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी रही। इसके लिए इन सभी को गणित विभाग की ओर से महाविद्यालय प्राचार्य के करकमलों द्वारा पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किये गए, जिसमें निर्णायक की अहम भूमिका में डॉॅ0 राहुल, डाॅ0 संदीप, श्री भगवत, श्री सुनील, डॉ0 चंद्रकांत और श्रीमती पिंकी रहीं।
प्राचार्य डाॅ0 वर्मा ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि छात्र-छात्राओं को इस तरह की प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए जिससे उनके सर्वांगीण विकास में आसानी रहेगी साथ ही विविध और व्यवहारिक ज्ञान भी प्राप्त होगा।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में डाॅ0 अतुल, डाॅ0 नवीन, डाॅ0 चन्द्रा, सुश्री पूर्णिमा, श्री ईश्वर, श्री बीरेन्द्र, श्री कविन्द्र, श्री मनोज, श्रीमती अनीता, श्रीमती आशा, श्री विकास, श्रीमती देवकी का प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कार्यक्रम में 100 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित रहे जिसमें से 50 छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया।
डॉ0 राणा ने कार्यक्रम में उपस्थित होने, सहयोग और प्रतिभाग करने के लिए सभी का कार्यक्रम की शुरुआत में हार्दिक स्वागत और कार्यक्रम के समापन पर हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा की महाविद्यालय स्तर पर सभी का सहयोग रहा तो आने वाले समय में विभाग की ओर से और भी कई बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। महाविद्यालय में कभी भी और किसी भी विभाग का कार्यक्रम होता है तो आप सभी विद्यार्थी उसमें बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करें जिससे महाविद्यालय, आपका और आपके क्षेत्र का एक समावेशित विकास संभव हो सके। क्योंकि ज्ञान वह अमृत है जो जितना पीएगा उतना लंबा और बेहतर इस संसार में जीएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
