Udham Singh Nagar: पीपलपड़ाव रेंज में हाथी ने वृद्ध चौकीदार को कुचलकर मार डाला, झोपड़ी से 400 मीटर दूर मिला शव
बुजुर्ग पीपलपड़ाव रेंज के प्लॉट संख्या 24 में चौकीदारी करते थे। वह अपनी झोपड़ी से लगभग 400 मीटर की दूरी पर जंगल में शौच के लिए गए थे। तभी अचानक हाथी ने हमला कर उन्हें कुचल दिया।
पीपलपड़ाव रेंज के जंगल में हाथी ने चौकीदार को कुचलकर मार डाला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मोहला गांव (बाजपुर) निवासी कश्मीर (60) बेटों बिंदर और गुरजिंदर के साथ पीपलपड़ाव रेंज के प्लॉट संख्या 24 में चौकीदारी करते थे। सोमवार सुबह करीब दस बजे कश्मीर अपनी झोपड़ी से लगभग 400 मीटर की दूरी पर जंगल में शौच के लिए गए थे। तभी अचानक हाथी ने हमला कर उन्हें कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
काफी समय तक जब वह नहीं लौटे तो बेटों ने उनकी खोजबीन की। बाद में जंगल में चौकीदार कश्मीर का शव मिला। घटनास्थल पर हाथी के पैरों के निशान थे और वृद्ध कश्मीर के सीने पर भी दबाव का निशान था।
सूचना पर पीपलपड़ाव के रेंजर रूपनारायण गौतम और चौकी प्रभारी विजेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से जानकारी ली। रेंजर ने बिंदर को पिता के अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक मदद दी। बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद विभाग से मिलने वाली आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी।
जंगल में घटना हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
– यूसी तिवारी, डीएफओ
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
