अतिथि शिक्षकों की मूलभूत समस्याओं का निराकरण नहीं होने से आक्रोशित संघ के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक भट्ट के नेतृत्व में शिक्षा निदेशालय में एक दिवसीय उपवास।
अतिथि शिक्षकों की लगातार अनदेखी किये जाने, शिक्षा मंत्री जी के आश्वासन के बावजूद भी 2015 से कार्यरत अतिथि शिक्षकों के पदों को सुरक्षित नहीं किये जाने , वेतन वृद्धि नहीं होने, मंडल ट्रांसफर से अतिथि शिक्षकों के बड़ी संख्या में प्रभावित होने की सम्भावना को देखते हुए माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक के नेतृत्व में प्रदेश कार्यकारिणी के साथ शिक्षा निदेशालय में एक दिवसीय उपवास पर बैठे।
उपवास में अभिषेक भट्ट के साथ महामंत्री दौलत जगूड़ी भी रहे। अभिषेक भट्ट ने कहा कि छात्र हित को देखते ज्यादा लोगो को यहां निदेशालय में उपवास पर नहीं बुलाया गया। उन्होंने कहा कि अतिथि शिक्षकों के साथ सरकार छलावा कर रही है। लगातार उनको नियमित नियुक्ति से प्रभावित किया जा रहा जबकि शिक्षा मंत्री जी कई बार आश्वासन दे चुके हैं कि 2015 से कार्यरत अतिथि शिक्षकों के पदों को सुरक्षित किया जाएगा। वेतन वृद्धि 35 हजार की जाएगी, चिकित्सा अवकाश सहित अन्य मांगों पर भी 26 नवम्बर 2024 की विभागीय बैठक में सहमति बनी थी लेकिन अब तक कोई मांग धरातल पर नहीं उतरी। निदेशालय से केवल प्रस्ताव शासन को भेजे जाते हैं और शासन में उनको लंबित कर दिया जाता है। भट्ट ने कहा कि विगत दो साल से अतिथि शिक्षकों को आश्वासन दिया जा रहा है। हाल ही में एलटी में मंडल ट्रांसफर से भी सैंकड़ो अतिथि शिक्षकों के प्रभावित होने की सम्भावना है। सरकार और विभाग ने 9 साल से कार्य रहे अतिथि शिक्षकों के लिये कोई स्थायी समाधान नहीं निकाल पाई। वेतन वृद्धि का वायदा भी खोखला निकला। जबकि खुद शिक्षा मंत्री जी ने एक साल पहले 35 हजार वेतन किये जाने का आश्वासन दिया। बाहर चल रहे व्यायाम शिक्षकों का समायोजन भी नहीं हुआ। जिससे अतिथि शिक्षकों में भारी नाराजगी है और कहा कि यदि शीघ्र ही वायदे पूरे नहीं हुए तो अतिथि शिक्षक महाआंदोलन करने के लिये बाध्य होंगे।।
अभिषेक भट्ट ने कहा कि आज उपवास के दौरान महानिदेशक झरना कम्ठान जी ने वार्ता हेतु बुलाया। जिसमे उन्होंने आश्वासन दिया कि गेस्ट टीचरों को प्रभावित नहीं किया जाएगा। जिन स्थानों पर जनवरी माह का वेतन काटा जा रहा उनको वेतन नहीं काटने का निर्देश देंगे साथ ही शीघ्र ही निदेशक महोदय के साथ गेस्ट टीचरों को लेकर एक बैठक आयोजित कर समाधान का रास्ता निकाला जाएगा।।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें