परेड ग्राउंड में दशहरा मेले के दौरान युवकों में विवाद, खून में लथपथ धरने पर बैठे घायल
परेड मैदान में दशहरे के मेले के बाद हंगामा हो गया। इस दौरान लोग धरने पर बैठ गए। बड़ी संख्या में पुलिसबल स्थिति संभालने में लगा है।
देहरादून के परेड ग्राउंड में रावण दहन के दौरान एक पक्ष ने कमेटी के पदाधिकारियों पर मारपीट का आरोप लगाया। इसी दौरान झगड़ा हुआ तो भीड़ एक तरफ दौड़ पड़ी। इससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। भीड़ जमा होने लगी तो परेड ग्राउंड के गेट भी बंद कर दिए गए।
इसके बाद पुलिस ने भी बामुश्किल स्थिति संभाली और भीड़ को तितर बितर किया। कुछ देर बाद खून से लथपथ एक पक्ष के लोग बच्चों के साथ परेड ग्राउंड के बाहर धरने पर बैठ गए। बृहस्पतिवार को परेड ग्राउंड में रावण दहन के दौरान गेट तीन के पास दो पक्षों में झगड़ा हुआ। भीड़ एक तरफ दौड़ने लगी तो पुलिस भी उसी ओर दौड़ी। एक पक्ष के श्री राजपूत करणी सेना के पदाधिकारी गौरव राणा ने हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दशहरा कमेटी के पदाधिकारियों ने उनके साथ मारपीट की। उनके बच्चे को लातों से मारा गया। उनके भांजे के साथ भी मारपीट की गई।
पुलिस ने स्थिति संभाली तो भीड़ को बामुश्किल हटाया। कुछ देर बाद एक पक्ष के लोग धरने पर बैठ गए। इसके बाद घायल के लिए एंबुलेंस बुलाई गई लेकिन वह जाने को तैयार नहीं हुए। इसके बाद पुलिस ने कड़ी मश्क्कत कर उन्हें उपचार के लिए भेजा और भीड़ को तितर बितर किया।
हनुमान ने गदा उठाकर संभाली स्थिति
परेड ग्राउंड में झगड़े के दौरान एकदम भीड़ जमा हो गई। अफरा तफरी का माहौल रहा तो हनुमान बने कलाकार गदा उठाकर स्थिति संभालने पहुंच गए। कलाकारों ने गदा उठाकर चारों ओर घुमाकर भीड़ को तितर बितर करने का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस ने स्थिति संभाली।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
