परीक्षा के दौरान पेपर छीन कर भागा छात्र, लौटा और गिड़गिड़ाया- ‘गुरुजी गलती हो गई माफ कर दीजिए’
एमबीपीजी कॉलेज में परीक्षा के दौरान एक छात्र प्रश्नपत्र छीनकर भाग गया लेकिन बाद में कार्रवाई के डर से वापस आकर माफी मांगी। प्राचार्य और शिक्षकों ने उसे फटकार लगाई और लिखित माफीनामा लेकर छोड़ दिया। कॉलेज प्रशासन ने परीक्षाओं में बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित कर दिया है। छात्र गिड़गिड़ाया और बोला- गुरुजी गलती हो गई माफ कर दीजिए
एमबीपीजी कालेज में परीक्षा के दौरान कक्ष से परीक्षार्थी का प्रश्नपत्र छीनकर भागने वाला छात्र कार्रवाई के डर से गुरुवार को परिसर में पहुंचा। प्राचार्य प्रो. एनएस बनकोटी का कड़ा रुख देखकर दुस्साहसी छात्र उनके सामने गिड़गिड़ाने लगा। प्राचार्य प्रो. बनकोटी सहित परीक्षा समिति के अन्य प्राध्यापकों ने उसे जमकर फटकार लगाई।
ऐसे में हाथ जोड़कर बोलने लगा की गुरुजी गलती हो गई और कभी ऐसा नहीं होगी, माफ कर दीजिए। छात्र के भविष्य को देखते हुए शिक्षकों ने लिखित माफीनामा लेकर हिदायद देकर छोड़ दिया। दरअसल, एमबीपीजी कालेज में बुधवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय की बीए द्वितीय सेमेस्टर अर्थशास्त्र की परीक्षा के दौरान एक छात्र कक्ष से परीक्षार्थी का प्रश्नपत्र लेकर भाग गया था।
फ्लाइंग ड्यूटी कर रहे शिक्षकों ने उसे परिसर में पकड़ कर पेपर वापस लिया। प्राध्यापकों से माफी मांग कर उस समय महाविद्यालय से भाग गया था। वहीं, प्राचार्य प्रो. बनकोटी ने मामले की जानकारी मिलने पर इस गंभीरता से लिया था। सीसीटीवी फुटेज निकाल कर परीक्षा समिति से रिपोर्ट मांगी थी।
साथ ही गुरुवार को कार्रवाई के निर्देश भी दिए थे। लेकिन संबंधित छात्र कालेज खुलने के साथ ही माफी मांगने के लिए कालेज पहुंच गया। परीक्षा के दौरान अन्य छात्रों के प्रवेश पर रोक एमबीपीजी कालेज प्रशासन गुरुवार को हुई घटना के लिए हरकत में आया है। महाविद्यालय में परीक्षा के दौरान अन्य विद्यार्थियों और बाहरी लोगों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित कर दिया गया है।
प्राचार्य प्रो. बनकोटी ने बताया कि परीक्षार्थियों को बीच वाले गेट से चेकिंग के बाद परिसर में प्रवेश दिया जाएगा। इधर, कालेज प्रशासन के सख्ती करना कुछ छात्र नेताओं को रास नहीं आया। वह जबरन मुख्य गेट से परिसर में घुटने का प्रयास करने लगे। कर्मचारी के रोकने पर उससे भी बहस करने लगे। प्राध्यापकों ने संबंधित छात्रों को जमकर फटकार लगाई।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
