*भूमि धोखाधड़ी में लिप्त अभियुक्तो के विरुद्ध दून पुलिस की कार्यवाही*
*02 वर्ष से भूमि धोखाधडी मे फरार अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*अभियुक्त द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर पूर्व में बेची गई भूमि की दोबारा किसी अन्य के पक्ष में की गई थी रजिस्ट्री*
*मा0 न्यायलय मे विचारधीन अन्य 03 मामलों मे भी अभियुक्त जनपद देहरादून व पौडी से चल रहा था फरार*
*दोस्तो के मोबाइल फोन से अभियुक्त आया पुलिस की गिरफ्त मे*
*थाना रायपुर*
दिनांक 10/09/2022 को वादी श्री अभिषेक शर्मा निवासी अपर ब्राह्मण वाला रायपुर की तहरीर पर थाना रायपुर पर मु0अ0स0 378/2022 धारा 420,467,468,471,120 बी भादवि बनाम अभियुक्त योगेश नौटियाल पुत्र दिनेश प्रसाद नौटियाल निवासी गढवाली कालोनी नेहरुग्राम पंजीकृत किया गया, विवेचना मे अभियुक्त योगेश नोटियाल द्दारा कूटरचित दस्तावेज व विक्रय पत्र तैयार कर वादी को बालावाला स्थित भूमि विक्रय करना पाया गया। अभियुक्त योगेश नोटियाल अभियोग पंजिकृत होने के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार पुलिस टीम द्वारा उसके निवास स्थान व गांव पौडी म दबिश दी गयी लेकिन कोई जानकारी प्राप्त नही हो पायी ।
फरार / वांछित अभियुक्तों के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। इसी क्रम मे अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना रायपुर मे एक टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के दोस्तो/ रिश्तेदारो की जानकारी की गयी तो पाया गया कि अभियुक्त अपने एक पुराने मित्र के सम्पर्क मे है और छुप छुपाकर देहरादून आया जाया करता है । पुलिस टीम द्वारा अन्य माध्यमो से भी अभियुक्त के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की गई तो अभियुक्त का अलग-अलग जनपदो मे होना एंव समय समय पर अपना ठिकाने बदलने की जानकारी प्राप्त हुई। अभियुक्त की तलाश हेतु लगातार किये जा रहे प्रयासों ले क्रम में पुलिस टीम को दिनांक 12.05.2024 को अभियुक्त के देहरादून आने की जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के आवास के पास टीम नियुक्त कर अभियुक्त को बालावाला से गिरफ्तार किया गया, जिससे संबंध में जानकारी करने पर अभियुक्त के विरुद्द धोखाधडी के और भी मुकदमे पंजिकृत होना ज्ञात हुआ साथ ही अभियुक्त के विरुद्द अन्य मामलो मे मा0 न्यायलय जनपद देहरादून से दो वारंट व जनपद पौडी से एक वारंट के भी जारी होने की जानकारी मिली, अभियुक्त विगत तीन वर्षो से मा0 न्यायलय मे पेश नही हो रहा है। अभियुक्त को मा0 न्यायलय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेजा गया ।
*नाम पता अभियुक्त*
योगेश नौटियाल पुत्र दिनेश प्रसाद नौटियाल निवासी गढवाली कालोनी, नेहरुग्राम, रायपुर
*अभियुक्त का अपराधिक इतिहास* –
1- मु0अ0स0 92/2022 धारा 420,467,468,471,120बी भादवि थाना रायपुर देहरादून ।
2- मु0अ0स0 378/2022 धारा 420,467,468,471,120बी भादवि थाना रायपुर देहरादून ।
3- मु0अ0स0 239/2023 धारा 420 भादवि थाना रायपुर देहरादून ।
*पुलिस टीम*
1. थानाध्यक्ष कुन्दन राम
2. उ0नि0 कमलेश प्रसाद चौकी प्रभारी बालावाला
3. कानि0 किशनपाल
4. कानि0 शिवराज
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें