हरिद्वार ब्रेकिंग
लगातार भारी बारिश के चलते शहर हुआ जल मग्न कई जगह बारिश का पानी भरने से आवाजाही बंददेर रात से लगातार मूसलाधार बारिश जारी
बारिश से शहर हुआ जलमग्न, खतरे के निशान तक पहुंची गंगा, ब्रह्मपुरी में पहाड़ से सड़क पर आया मलबाहरिद्वार में लगातार हो रही बारिश से अब गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है। गंगा चेतावनी निशान से केवल 1.10 मीटर नीचे बह रही है। वहीं, बारिश के चलते शहर से देहात तक पूरा इलाका जलमग्न हो गया है। उधर, ब्रह्मपुरी क्षेत्र में सुबह पहाड़ से मलबा सड़क पर आ गिरा। जिसके चलते लोगों में हड़कंप मच गया। हरिद्वार में बारिश में भी कांवड़ यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है। वहीं, बारिश के कारण हाईवे पर भी जाम लग गया है। उधर, व्यवस्था बनवाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह खुद मैदान में उतरे। उन्होंने सिंहद्वार से प्रेमनगर आश्रम चौक तक हाइवे पर व्यवस्था दुरुस्त कराई। गंगा नदी में आया बाढ़ का पानी खानपुर क्षेत्र की 15 हजार बीघा कृषि भूमि में फैल गया है। वहीं, कई गांवों में आबादी तक भी बाढ़ का पानी पहुंच चुका है। तहसील प्रशासन लगातार नदियों के जलस्तर पर निगाह रख रहा है। रविवार तड़के से हो रही बारिश के चलते गंगा, सोलानी और बाणगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें