फूलचट्टी से जानकीचट्टी तक सड़क का 200 मीटर हिस्सा ध्वस्त, यात्रा शुरू होने पर बना है संशय
फूलचट्टी से जानकीचट्टी तक सड़क का 200 मीटर हिस्सा ध्वस्त हो गया है। यात्रा शुरू होने पर भी संशय बना है। अभी जंगलचट्टी में सड़क 18 दिन से बंद पड़ी है। बाडिया और सिलाई बैंड के समीप भी लगातार सड़क बंद-खुलने का सिलसिला जारी है।
फूलचट्टी से जानकीचट्टी को जोड़ने वाली सड़क पर यमुना नदी के कटाव से करीब 200 मीटर हिस्सा पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। इससे यमुनोत्री धाम की यात्रा शुरू होने पर संशय बना हुआ है। अभी इससे पीछे जंगलचट्टी में सड़क 18 दिन बाद भी सुचारू नहीं हो पाया है। वहीं दूसरी ओर बाडिया और सिलाई बैंड के समीप भी लगातार सड़क बंद और खुलने का सिलसिला जारी है।
यमुनोत्री धाम की सुगम और सुरक्षित यात्रा को लेकर शासन-प्रशासन भले ही कुछ भी दावे करे लेकिन मानसून के बाद दूसरे दौर की यात्रा का संचालन करवाना अभी भी चुनौती बना है। यमुनोत्री हाईवे सिलाई बैंड, बाडिया के नीचे, हनुमान चट्टी से फूलचट्टी के बीच कहीं जगहों पर सुचारू करना जोखिम भरा है।
वहीं उसके बाद भी फूलचट्टी से जानकीचट्टी जोड़ने वाली लोक निर्माण विभाग की सड़क करीब 200 मीटर से अधिक यमुना नदी के कटाव से ध्वस्त हो गई है। इसके साथ ही कई जगहों पर तो सड़क का नामोनिशान नहीं है। ऐसे में यमुनोत्री धाम की यात्रा के सफल संचालन को लेकर संशय बना हुआ है।
हालांकि एनएच के एई धीरज गुप्ता कहते हैं कि सब कुछ ठीक रहा तो एनएच अपनी सीमा फूलचट्टी तक अगले दो दिनों में हाईवे को दुरुस्त कर वाहनों के लिए खुलने की उम्मीद है। फूलचट्टी से आगे ध्वस्त हुई सड़क को लेकर लोनिवि के ईई तनुज कम्बोज कहते हैं कि सड़क सुधारीकरण का प्रयास किया जा रहा है। उक्त सड़क जल्द ही एनएच को हस्तांतरित की जानी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
