Big breaking :-राजपुर क्षेत्रान्तर्गत कोजी नेस्ट होम स्टे में स्थित एक फ्लैट से आई0पी0एल0 मैचो में ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए 06 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार - News Height
UTTARAKHAND NEWS

Big breaking :-राजपुर क्षेत्रान्तर्गत कोजी नेस्ट होम स्टे में स्थित एक फ्लैट से आई0पी0एल0 मैचो में ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए 06 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

*थाना राजपुर*

*एसएसपी देहरादून की सूचना पर अर्न्तराष्ट्रीय ऑनलाइन सट्टा गिरोह आया दून पुलिस की गिरफ्त में।*

*राजपुर क्षेत्रान्तर्गत कोजी नेस्ट होम स्टे में स्थित एक फ्लैट से आई0पी0एल0 मैचो में ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए 06 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार,*

*दुबई से संचालित हो रहा था ऑनलाइन सटटा गिरोह,*

*आनलाइन सट्टा खिलवाने दिल्ली से देहरादून पहुंचे थे सट्टेबाज,*

*आई0पी0एल0 की चेन्नई सुपर किंग्स तथा पंजाब किंग्स की टीमों के बीच हो रहे मैच में लगाया जा रहा था आनलाइन सट्टा,*

 

*अभियुक्तों के कब्जे से ऑनलाइन सट्टे में प्रयुक्त किये जा रहे 02 लैपटॉप, 17 मोबाइल फोन एवं अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण, 05 लाख 33 हजार ₹ की नगदी व अन्य सामग्री हुई बरामद*

*प्रतिबन्धित एप का आनलाइन सट्टा हेतु किया जा रहा था प्रयोग,*

*अभियुक्त के खातो में करोडो रुपये के ट्रान्जैक्शन होने की पुलिस को मिली जानकारी,*

*ऑनलाइन सटटे में प्रयोग किये जा रहे बैंक खातो को किया गया सीज*,

*गिरफ्तारी पर बोले सट्टेबाज, दोस्तों ने पहले ही दी थी चेतावनी, कहीं भी जाना सट्टा खिलवाने लेकिन देहरादून मत जाना, देहरादून पुलिस से नहीं बच पाओगे,*

*थाना राजपुर*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून को गोपनीय माध्यम से वर्तमान में चल रहे आई0पी0एल0 मैचो में ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले अर्न्तराष्ट्रीय गिरोह के सम्बंध में जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर एसएसपी देहरादून द्वारा तत्काल क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना राजपुर पर अलग-अलग पुलिस टीमों का गठित की गई, गठित टीमों द्वारा राजपुर क्षेत्रान्तर्गत कोजी नेस्ट होम स्टे निकट जीआरडी कॉलेज राजपुर रोड के किनारे स्थित एक फ्लैट में दबिश देते हुए आई0पी0एल0 मैचो में ऑनलाईन सट्टा लगा रहे 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तो से पूछताछ में उनके द्वारा अपना नाम (1)- चेतन शर्मा पुत्र स्वर्गीय लबबा राम शर्मा (2)- शक्ति सिंह पुत्र कौशल सिंह चौहान (3)- धीरज शर्मा पुत्र स्वर्गीय अशोक शर्मा (4)- निशांत पुत्र राजकुमार (5)- करण पुत्र अनिल कुमार (6)- सोहन सिंह पुत्र पुष्कर सिंह बताया, मौके पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों के कब्जे से आनलाईन सट्टा लगाने में इस्तेमाल किये जा रहे कुल 02 लैपटॉप, 17 मोबाइल फोन, 5,33,500 रुपए नगद एवं अन्य इलैक्ट्रॉनिक उपकरण व अन्य सामग्री हुई बरामद हुई। अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना राजपुर में धारा 3/4 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

*पूछताछ का विवरण-*
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि ऑनलाइन सट्टे का पूरा नेटवर्क दुबई से संचालित किया जाता है तथा वे लोग आनलाइन सट्टा खिलाने दिल्ली से देहरादून आये थे, अभियुक्तांे द्वारा आई0पी0एल0 के चेन्नई सुपर किग्ंस तथा पंजाब किंग्स की टीमों के बीच चल रहे मैच में खिलाया जा रहा था सट्टा, अभियुक्त मोबाईल फोन के जरिये ऑनलाइन सट्टे की प्रतिबन्धित साइट सुपरस्ट्रीम ऑनलाइन व लाइन गुरु पर जाकर आँनलाईन सट्टा खिलवाते है तथा लोगो से पैसे लेकर बुकी का काम करते है । सटटे की सारी धनराशि ऑनलाईन गूगल पे व नगद रुपए के माध्यम से ली जाती है। आज भी अभियुक्तों द्वारा आई0पी0एल0 मैच में ऑनलाइन सट्टा लगाकर लगभग ₹ 05 लाख 33 हजार रुपए का क्लैक्शन किया था तथा पूरे मैच में अभियुक्तो द्वारा लगभग 01 करोड का क्लैक्शन किया जाना था, परन्तु मैच समाप्त होने से पूर्व ही पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। वर्तमान में चल रहे आईपीएल मैचो के दौरान पिछले एक माह में अभियुक्तों के खातों मे करोडो रू0 के ट्राजेक्शन की पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हुई है। जिसके सम्बंध में विस्तृत जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनके जानकारों ने उन्हें पहले ही चेतावनी दी थी कि सट्टा खिलवाने कही भी चले जाना लेकिन देहरादून मत जाना, देहरादून पुलिस से बच पाना सम्भव नहीं है।
*अपराध करने का तरीका-*
अभियुक्तो द्वारा ऑनलाईन सटटा खेलने वाले ग्राहकों को एक लिंक भेजा जाता है, जिसे क्लिक करते ही उन्हें एक नंबर उपलब्ध हो जाता है, फिर अभियुक्तो द्वारा उक्त नंबर को व्हाट्सएप से लिंक करके ग्राहक से संपर्क करते हुए उनका व्हाट्सएप डाटाबेस तैयार किया जाता है तथा सटटा खिलाने में प्रयुक्त दोनों ग्लोबल साइटों में से ग्राहक द्वारा चयनित की गई साइट के माध्यम से उसे व्हाट्सएप के जरिए डिपाजिट स्लिप उपलब्ध कराते हैं जिसमें बैंक की डिटेल दी जाती है, उक्त बैंक खातों मे ही पैसो का लेनदेन होता है। पेमेंट साइट के बाद ग्राहक की आईडी जेनरेट होती हैं तथा पासवर्ड ग्राहक को उपलब्ध कराया जाता हैं तथा उसके बाद ग्राहक द्वारा गूगल क्रोम के माध्यम से उक्त ग्लोबल साइट को खोलकर ऑनलाइन सटटा लगाया जाता है। धनराशि जीतने पर ग्राहक द्वारा व्हाटसएप के माध्यम से अभियुक्तो से सम्पर्क किया जाता है, जिनसे अभियुक्तों द्वारा एक ऑनलाइन विड्रॉल फार्म भरवाकर पैसे उनके खाते में ट्रांसफर किये जाते है। जिन ग्राहकों को नगद धनराशि चाहिए होती है वह अभियुक्तों के पास आकर नगद धनराशि ले जाते हैं।

*नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त*
1)- चेतन शर्मा पुत्र स्वर्गीय लबबा राम शर्मा निवासी जी 10 अरूणा नगर मजनू का टीला थाना सिविल लाइन जनपद नॉर्थ दिल्ली उम्र 34 वर्ष,
(2)- शक्ति सिंह पुत्र कौशल सिंह चौहान निवासी मकान नंबर 54 फर्स्ट फ्लोर बैंक साइड केवल पार्क एक्सटेंशन आजादपुर थाना आदर्श नगर नॉर्थ दिल्ली उम्र 35 वर्ष
(3)- धीरज शर्मा पुत्र स्वर्गीय अशोक शर्मा निवासी डी 60 खजूरी खास जमुनापार थाना खजूरी जिला नॉर्थ ईस्ट दिल्ली उम्र 29 वर्ष
(4)- निशांत पुत्र राजकुमार निवासी नवाड़ा हाउसिंग कंपलेक्स द्वारिका मोड़ मेट्रो स्टेशन दिल्ली उम्र 35 वर्ष
(5)- करण पुत्र अनिल कुमार निवासी 54 /11028 संत नगर करोल बाग थाना करोल बाग दिल्ली उम्र 29 वर्ष
(6)- सोहन सिंह पुत्र पुष्कर सिंह निवासी विकासपुरी कृषि अपार्टमेंट फ्लैट नंबर 618 थाना विकासपुरी दिल्ली उम्र 44 वर्ष

*बरामद माल का विवरण -*
1- 02 लैपटॉप
2- 17 मोबाइल फोन,
3- 02 मोबाइल जार्जर मय डाटा कैबल
5- लैपटॉप चार्जर अलग-अलग कम्पनी
6- 03 कापी नोट पैड
7- 5,33,500/- रुपए नगद।

*पुलिस टीम*
टीम प्रभारी- अंकित सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर
1- उ0नि0 अर्जुन गोसाई, चौकी प्रभारी जाखन
2- उ०नि० मुकेश नेगी
4- कानि0 नंदन सिंह
5- कानि0 ललित रावत
6- कानि0 अरविंद
7- कानि0 राज सिंह

*एस0ओ0जी0 टीम -*
1- निरीक्षक मुकेश त्यागी, प्रभारी एसओजी
2- उप निरीक्षक कुंदन राम
3- उप निरीक्षक विनोद राणा
4- कांस्टेबल विपिन
5- कांस्टेबल ललित
6- कांस्टेबल अमित

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़ हाइट (News Height) उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Click to join our WhatsApp Group

Email: [email protected]

Author

Author: Swati Panwar
Website: newsheight.com
Email: [email protected]
Call: +91 9837825765

To Top