*खोये मोबाइलों को वापस लौटाकर दून पुलिस ने बिखेरी चेहरों पर मुस्कान*
*साइबर सेल देहरादून की टीम द्वारा देहरादून के अलग-अलग स्थानों से गुम हुए 53 लाख रू0 से अधिक मूल्य के 228 मोबाइल फोनों को किया रिकवर।*
*पुलिस कार्यालय देहरादून में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रिकवर मोबाइल फोनों को एसएसपी देहरादून द्वारा उनके स्वामियों के किया सुपुर्द*
*साइबर क्राइम सेल देहरादून*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद मे खोये हुए मोबाइलों की बरामदगी हेतु साइबर क्राइम सैल देहरादून को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देशों के क्रम में साइबर क्राइम सेल देहरादून की टीम द्वारा खोये गये मोबाइल फोनों की बरामदगी हेतु कडी़ मेहनत व लगन से कार्य करते हुये सर्विलांस के माध्यम से उत्तराखण्ड एवं बाहरी राज्यों से जनपद देहरादून के अलग-अलग स्थानों पर खोये हुए रू0 53,53,546/- (रु0 तिरेपन लाख तिरेपन हजार,पांच सौ छियालिस रू0) मूल्य के कुल-228 मोबाईल फोन बरामद किये गये।
आज दिनांक – 12/09/2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने साइबर क्राइम सेल देहरादून द्वारा रिकवर किये गये मोबाइल फोनों को उनके स्वामियों के सुपुर्द किया गया। अपने खोये हुए मोबाईल फोनों को वापस पाकर उनके स्वामियों द्वारा दून पुलिस की प्रशंसा करते हुये आभार प्रकट किया गया।
*बरामदगी:-*
228 स्मार्ट मोबाईल फोन
*कीमत – रू0 53,53,546/- ( तिरेपन लाख तिरेपन हजार पांच सौ छियालिस रू0)*
*नोट:- मोबाइलों की रिकवरी हेतु जनपद पुलिस द्वारा स्थापित किये गये साइबर क्राइम सेल एवं थानों द्वारा CEIR पोर्टल पर पुलिस के पास जो भी सूचनाएं प्राप्त होती हैं, पुलिस द्वारा उन पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए मोबाइलों की जल्द से जल्द बरामदगी के प्रयास किये जाते हैं। पूर्व में भी साइबर क्राइम सैल टीम जनपद देहरादून द्वारा मोबाइल फोनों को बरामद कर उनके स्वामियों के सुपुर्द किया जा चुका है।*
*पुलिस टीम:-*
1- श्री कुश मिश्रा, सहायक पुलिस अधीक्षक/सीओ साइबर
2- श्री अंकित कण्डारी, पुलिस उपाधीक्षक स्पेशल ऑपरेशन्स,
3- निरीक्षक गिरीश चन्द्र शर्मा, प्रभारी साइबर क्राइम सैल
4- म0उ0नि0 निर्मल भट्ट
5- हे0का0 भरत सिंह रावत
6- म0का0 रचना निराला
7- कानि0 सूरज रावत
8- म0का0 रेनू कल्याण
9- हे0का0 किरन कुमार एसओजी
10- कां0 आशीष, एसओजी देहरादून
11- जनपद के थानों में नियुक्त CEIR पोर्टल पर नियुक्त कर्मी
*अपील – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आमजनमानस से अपील की गयी कि कम मूल्य के लालच में किसी भी अनजान व्यक्ति से बिना वैध बिल व उसकी वैधानिक पहचान पत्र के बिना कोई मोबाईल फोन न खरीदें*

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
