*कैंट क्षेत्र में हुई वाहन चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा*
*एक शातिर चोर को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।*
*अभियुक्त के कब्जे से घटना में चोरी की गई स्कूटी को किया बरामद*
*कोतवाली कैण्ट*
दिनांक -वादी श्री गौरव कुमार निवासी छबीलबाग कांवली रोड देहरादून ने थाना आकर तहरीर दी कि फैट टाइगर केफे निकट बिन्दाल पुल के सामने से उनकी स्कूटी Dio सं0 UK07DZ-2095 किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गयी हैं। तहरीर पर थाना विकासनगर में तत्काल अज्ञात के विरुद्ध मु0अ0सं0 110/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
घटनाओ के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु कड़े दिशा निर्देश दिए गए। ज़िस पर पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों का बारीकी से अवलोकन करते हुए संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गयी, साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त संदिग्धों की फुटेज से अवगत कराते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया तथा पूर्व में इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती की जानकारी कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनांक: 19-07-25 को अभियुक्त राहुल उर्फ दानी पुत्र राजकुमार निवासी निरंजनपुर सब्जी मंदी के पास चक्की टोला रोड झुग्गी थाना पटेलनगर देहरादून उम्र 22 वर्ष को चोरी के वाहन सहित गिरफ्तार किया गया ।
*नाम पता अभियुक्त*
01- राहुल उर्फ दानी पुत्र श्री राजकुमार निवासी निरंजनपुर सब्जी मंदी के पास चक्की टोला रोड झुग्गी थाना पटेलनगर देहरादून उम्र 22
*बरामद माल।*
01- स्कूटी Dio सं0 UK07DZ-2095
*पुलिस टीम –*
01-उ0नि0 विनयता चौहान , चौकी प्रभारी बिन्दाल ,
02-अ0उ0नि0 वीरेन्द्र राम ,
03- का0 रंजीत राणा,
04- का0 सुरेन्द्र सिंह,

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
