*एसएसपी दून की अचूक रणनीती से अपराधियों को बचना हुआ मुश्किल*
*बंद घर में हुई नकबजनी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा*
*घटना को अजांम देने वाले एक शातिर खानाबदोश चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,*
*अभियुक्त के कब्जे से घटना में चोरी की गई 20 लाख रू0 अनुमानित कीमत की ज्वैलरी हुई बरामद*
*घटना में चोरी की गई ज्वैलरी का कोई स्थानीय खरीददार न मिलने पर ज्वैलरी को बेचने बाहर भागने की फिराक में था अभियुक्त*
*अभियुक्त बेहद शातिर किस्म का है अपराधी, पुलिस से बचने के लिये अकेले ही देता है चोरी की घटनाओं को अजांम*
*अभियुक्त का नही है कोई स्थायी ठिकाना, दिनभर गली मौहल्लों में घूमकर करता था बंद घरों की रैकी, रात में सोता था गंगा घाटों पर,*
*पूर्व में चोरी, नकबजनी की घटनाओं में जेल जा चुका है अभियुक्त*
*कोतवाली ऋषिकेश*
दिनाँक – 01/08/25 को वादी श्री ओमप्रकाश बत्रा पुत्र स्व0 श्री कुन्दन लाल, निवासी 26- जीवनी माई मार्ग ऋषिकेश, देहरादून द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में आकर तहरीर दी गई कि दि0- 25/07/25 से दिनांक 31/07/2025 तक को वह अपने परिवार सहित दिल्ली गये थे, इस बीच किसी अज्ञात चोरो द्वारा उनके घर का ताला तोडकर घर के अन्दर अलमारी से सोने, हीरे की ज्वैलरी चोरी कर ली गई है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना ऋषिकेश पर तत्काल मु0अ0स0 384/2025 धारा 305(1) /329(3) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के अनावरण एंव अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक, ऋषिकेश को कडे निर्देश निर्गत किये गये, उक्त निर्देशों के अनुपालन में थाना स्तर पर अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया, गठित टीमों द्वारा घटना स्थल एवं उसके आसपास आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेजो को चैक किया गया, साथ ही घटना के सम्बंध में सुरागरसी/पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया एंव सर्विलॉन्स के माध्यम से भी घटना में शामिल संदिग्धों के सम्बंध में जानकारियां एकत्रित की गई।
पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासो के दौरान आज दिनाँक 04/08/2025 को पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि उक्त चोरी की घटना को अजांम देने वाला अभियुक्त हरिद्वार ऋषिकेश बाई पास हाईवे से इन्दिरा नगर की तरफ जाने वाले तिराहे के पास खडा है, जो सम्भवतः चोरी के माल के साथ भागने की फिराक में है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल अभियुक्त सूरज कुमार वर्मा पुत्र सुरेश कुमार वर्मा को हरिद्वार ऋषिकेश बाई पास हाईवे से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से घटना में चोरी की गई ज्वैलरी बरामद हुई।
*पूछताछ का विवरण*
अभियुक्त से पूछताछ में उसके द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदि है तथा अपने नशे की पूर्ति के लिये उसके द्वारा चोरी की घटनाओं को अजांम दिया जाता है। घटना से पूर्व अभियुक्त द्वारा गली मौहल्लों में घूमकर बंद घरों की रैकी की जाती थी तथा उनमें से एक घर को चिन्हित कर घटना को अजांम दिया जाता था। जीवनी माई रोड पर अभियुक्त द्वारा घटना से पूर्व उक्त घर की रैकी की गई थी तथा मकान में ताला लगा होने पर उसे चिन्हित कर देर रात्रि में उक्त घर का ताला तोडकर चोरी की घटना को अजांम दिया गया था। अभियुक्त खानाबदोश किस्म का व्यक्ति है, जो दिनभर इधर-उधर घूमकर रात्री में गंगा किनारे घाटों पर सो जाता था।
घटना के बाद अभियुक्त ने घटना में प्राप्त ज्वैलरी को स्थानीय लोगो को बेचने का प्रयास किया था, परन्तु स्थानीय व्यक्तियों द्वारा बिना बिल की ज्वैलरी को खरीदने से इन्कार करने पर अभियुक्त उक्त ज्वैलरी को बेचने के लिये हरिद्वार या सहारनपुर जाने की फिराक में था, पर उससे पूर्व ही पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
*बरामदगी*
1- घटना में चोरी की गई ज्वैलरी(अनुमानित कीमत 20 लाख रू0)
2- एक काले रंग का म्युजिक सिस्टम
*नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त*
सूरज कुमार वर्मा पुत्र सुरेश कुमार वर्मा निवासी त्रिवेणी घाट ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र-31
*आपराधिक इतिहास*
1- मु0अ0सं0- 580/22, धारा 379, 411 भादवि, कोतवाली ऋषिकेश,
2- मु0अ0सं0- 481/18, धारा 380, 457 भादवि, कोतवाली ऋषिकेश,
3- मु0अ0सं0- 490/18, धारा 380, 411 भादवि, कोतवाली ऋषिकेश,
4- मु0अ0सं0- 354/18, धारा 380, 411 भादवि, कोतवाली ऋषिकेश,
*पुलिस टीम*
1- निरीक्षक प्रदीप राणा, प्रभारी कोतवाली ऋषिकेश,
2- व0उ0नि0 शिशुपाल सिंह राणा, कोतवाली ऋषिकेश
3- उ0नि0 साहिल वशिष्ठ
4- का0 दिनेश महर
5- का0 सौरव वालिया
6- का0 अभिषेक
7- का0 रूपेश कुमार

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
