*स्नेचिंग की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा*
*घटना को अजांम देने वाले 03 अभियुक्त आये दून पुलिस की गिरफ्त में,*
*अभियुक्त राह चलती महिला से मोबाइल छीनकर हो गये थे फरार*
*अभियुक्तों के कब्जे से घटना में छीना गया मोबाइल हुआ बरामद*
*घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को पुलिस ने किया सीज*
*गिरफ्तार तीनो अभियुक्त नशे के है आदि, नशे की आवश्यकता की पूर्ति के लिए दिया था घटना को अंजाम*
*कोतवाली ऋषिकेश*
दिनांक 05/09/2025 को वादीनी श्रीमती अंजू पत्नी श्री कपिल, निवासी गोविन्दनगर, परशुराम चौक, ऋषिकेश द्वारा थाना ऋषिकेश में आकर प्रार्थना पत्र दिया की डॉ0 द्विवेदी वाली गली जीवनी माई रोड के पास से मोटरसाइकिल सवार 03 व्यक्तियों द्वारा पैदल जा रही उनकी ननद के हाथ से मोबाइल फ़ोन छीन लिया और मौके से फरार हो गये। प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश पर तत्काल मु0अ0स0 – 438/2025 धारा 304(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा घटना को अजांम देने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये, उक्त निर्देशो के क्रम में कोतवाली ऋषिकेश पर अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया, गठित टीमों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घटनास्थल के आस-पास आने जाने वाले मार्गो के सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया, साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासो से मुखबिर की सूचना पर दिनांक 06-09-2025 को योग नगरी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश में चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा घटना में शामिल 03 अभियुक्तों (1)- दीपक पाठक पुत्र मनोज पाठक (2) अमन राजभर पुत्र चन्द्रमा (3)-महावीर पुत्र सुशील सैनी को घटना में महिला से छीने गये मोबाइल तथा घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल न0- UK-14- K-2480 के साथ गिरफ्तार किया गया।
*पूछताछ विवरण*
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया कि वह तीनो दोस्त है तथा नशे के आदि है, उन्होने अपने नशे की पूर्ति के लिये उनके द्वारा जीवनी माई रोड के पास से पैदल-पैदल चल रही लडकी के हाथ से झपटा मारकर मोवाइल छीन लिया था । अभियुक्तों माबाइल को सस्ते दामो पर बेचने जा रहे थे, इसी दौरान पुलिस ने अभियुक्तों को पकड लिया।
*नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त*
1- दीपक पाठक पुत्र मनोज पाठक, निवासी गुमानीवाला निकट मंशा देवी मंदिर ऋषिकेश देहरादून उम्र 25 वर्ष ।
2- अमन राजभर पुत्र चन्द्रमा, निवासी C/O- विपिन गुमानीवाला निकट मंशा देवी मंदिर ऋषिकेश देहरादून, उम्र – 22 वर्ष ।
3- महावीर पुत्र सुशील सैनी, हाल पता गुमानीवाला निकट मशां देवी मंदिर, ऋषिकेश देहरादून, मूल पता ग्राम ठसका थाना मंगलौर तहसील रूड़की जिला हरिद्वार, उम्र 27 वर्ष ।
*बरामदगी*
1- एक मोवाइल फोन (वीवी कम्पनी)
2- मोटर साइकिल सँ० UK-14 K-2480
*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 दिनेश राणा
2- का0 रूपेश कुमार
3- का0 विकास राणा
4- का0 अंगेश्वर कुमार
5- का0 कुन्दन सिह

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
